अफ़ग़ानिस्तान: शादी में गिरा रॉकेट, 20 मरे

इमेज स्रोत, AP
अफ़ग़ानिस्तान में एक शादी समारोह में आकर गिरे रॉकेट की वजह से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है.
40 से ज़्यादा दूसरे लोग घायल भी हुए हैं. दक्षिण के हेलमंद प्रांत में ये रॉकेट एक मकान में आकर फंस गया.

इमेज स्रोत, Reuters
शादी इसी मकान में थी. मरने वाले और घायल होने वालों में ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं.
मकान के मालिक ने बताया कि मेहमान घर के बाहर दूल्हे का स्वागत करने के लिए जमा हुए थे इसी दौरान रॉकेट आ कर गिरा. मकान मालिक के नौ बच्चे भी लापता हैं.
घायलों को हेलमंद की राजधानी लश्कर गाह के अस्पताल में ले जाया गया है.
नैटो का आखिरी दिन

इमेज स्रोत, AFP
यह घटना बुधवार को उस समय हुई जब अफ़गान सैनिकों और तालिबान लड़ाकों के बीच एक बड़ी लड़ाई चल रही थी. अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका और नैटो की सेना के युद्ध अभियान का यह आख़िरी दिन था.
एक जनवरी से गठबंधन सेना की भूमिका अफ़ग़ान सेना के लिए प्रशिक्षण और सहयोग देने तक सीमित हो जाएगी. देश की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी अब अफ़ग़ान सेना की होगी.

इमेज स्रोत, AP
अफ़ग़ानिस्तान में नैटो का अभियान 2001 में 11 सितंबर को अमरीका पर हुए हमले के बाद शुरू हुआ.
हालांकि दशक भर से ज़्यादा चले लंबे और बेहद ख़र्चीले अभियान के बाद भी तालिबान सक्रिय है और मज़बूत हो रहा है. हाल के महीनों में तालिबान ने कई हमले भी किए हैं.
2001 के बाद 2014 में अफ़ग़ानिस्तान सबसे ज़्यादा लहूलुहान हुआ है. अफ़ग़ान सुरक्षा बलों के कम से कम 4600 सदस्य तालिबान से जंग में अब तक जान गंवा चुके हैं.
नैटो का अभियान शुरू होने के बाद अब तक 3500 विदेशी सैनिकों की जान गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












