श्रीलंका: राजपक्षे के लिए सलमान ने किया चुनाव प्रचार

इमेज स्रोत, AFP
श्रीलंका में इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव प्रचार चल रहा है और श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के चुनाव अभियान के लिए सलमान ख़ान कोलंबो पहुंचे हैं.
उन्होंने महिंदा राजपक्षे के समर्थन में आयोजित मुफ्त मेडिकल कैंप में हिस्सा लिया .
उनके साथ बॉलीवुड की अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ भी मौजूद थीं. जैकलीन का जन्म श्रीलंका में ही हुआ है.
श्रीलंकाई मीडिया की ख़बरों के मुताबिक मिस श्रीलंका रह चुकीं जैकलीन की दोस्ती महिंदा राजपक्षे के बेटे और श्रीलंकाई संसद के सदस्य नामाल राजपक्षे से है.

इमेज स्रोत, AFP
.
मु्स्लिम मतदाताओं पर नज़र
इसी रविवार को ही राजपक्षे की प्रमुख मुस्लिम सहयोगी दल उनसे नाता तोड़ कर प्रमुख विपक्षी दल मैत्रीपाला श्रीसेना के समर्थन की घोषणा की है.
इसे महिंदा राजपक्षे के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है.

इमेज स्रोत, AFP
श्रीलंका में राष्ट्रपति पद के लिए 8 जनवरी को चुनाव होने वाला है. राजपक्षे ने तय समय से दो साल पहले चुनाव कराने का फ़ैसला लिया है.
माना जा रहा है कि उनकी पार्टी की लोकप्रियता तेजी से गिर रही है और वे पार्टी की स्थिति और भी ख़राब होने से पहले चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












