सलमान खान: बढ़ती उम्र, बढ़ती कामयाबी

सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, colors

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान ख़ान 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं और उन्होंने जन्मदिन मनाने के लिए ख़ासतौर पर छुट्टी ली है.

उनके प्रशंसक भी सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. टि्वटर पर #HappyBirthdaySalmanKhan ट्रेंड कर रहा है. फ़ेसबुक पर भी <link type="page"><caption> सलमान</caption><url href="https://www.facebook.com/topic/Salman-Khan/112437322102584?source=whfrt&position=1&trqid=6097339260009547070" platform="highweb"/></link> ट्रेंड कर रहे हैं.

सलमान ख़ान शनिवार को रियालिटी शो 'बिग बॉस' की मेज़बानी करते नज़र नहीं आएंगे. उनकी जगह एक दिन के लिए इस शो में आएँगे हास्य कलाकार कपिल शर्मा.

सलमान का करियर

सलमान भाग्य श्री

इमेज स्रोत, RAJSHRI PRODUCTIONS

इमेज कैप्शन, सलमान को पहली बड़ी क़ामयाबी 1989 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'मैंने प्यार किया' से मिली

सलमान ख़ान ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फ़िल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से की थी जिसमें उन्होंने छोटी सी भूमिका निभाई थी.

सलमान को पहली बड़ी क़ामयाबी 1989 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'मैंने प्यार किया' से मिली जिसमें वह मुख्य भूमिका में थे. बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट रही इस फ़िल्म के लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार भी मिला.

इसके बाद आई उनके करियर के शुरुआती दौर में आई फ़िल्में साजन, हम आपके हैं कौन, बीवी नं. 1 भी कमाई के लिहाज़ से हिट रहीं.

हाल के तीन-चार सालों के दौरान आई वांटेड, दबंग, रेडी, बॉडीगार्ड जैसी हिट फ़िल्मों के ज़रिए सलमान ने यह साबित किया कि उनका जलवा अभी फ़ीका नहीं पड़ा है.

विवादों से पीछा नहीं छूटा

सलमान ख़ान जेल

इमेज स्रोत, AP

सलमान अक्सर किसी न किसी विवाद में फंसते नज़र आते हैं. 2002 के 'हिट एंड रन' मामले में उन पर ग़ैर इरादतन हत्या का केस चल रहा है.

वर्ष 2002 में सलमान की एक लैंड क्रूज़र कार मुंबई के बांद्रा इलाके में एक बेकरी के बाहर स्थित फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ गई थी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे.

इसके अलावा सलमान ख़ान को काले हिरण शिकार मामले में जेल भी जाना पड़ा था.

शाहरुख के साथ तक़रार

शाहरुख ख़ान, अर्पिता और सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, ARPITA KHAN INSTAGRAM

सलमान खान का निजी जीवन भी काफी सुर्ख़ियों में रहा है. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ ख़ान के साथ उनके विवादास्पद संबंधों को लेकर भी काफी चर्चा होती रही है.

लेकिन हाल में सलमान ख़ान की बहन अर्पिता ख़ान के मेहंदी और संगीत समारोह में हिस्सा लेने के लिए शाहरुख़ ख़ान, सलमान ख़ान के घर पहुंच गए और दोनों ने तस्वीरें भी खिंचवाईं.

टीवी पर भी जलवा

इमेज स्रोत, colors

सलमान ने छोटे पर्दे पर भी अपनी धमाकेदार शुरुआत रियालिटी शो, '10 का दम' से की. .

टीवी पर उन्हें बड़ी सफलता बिग बॉस के ज़रिए मिली जिसके सातवें संस्करण की मेज़बानी वह कर रहे हैं.

बीइंग ह्यूमन

सलमान ख़ान अपनी चैरिटी संस्था 'बीइंग ह्यूमन' भी चलाते हैं.

सलमान सफ़ाई अभियान

इमेज स्रोत, Salmans Twitter Page

'बींग ह्यूमन ब्रांड' को सलमान की लोकप्रियता का काफी फ़ायदा मिला है जो विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही है.

सलमान ख़ान नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AP

वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से भी जुड़े हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>