पेरिस हिल्टन संग सलमान के ठुमके

पेरिस हिल्टन, सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, PARIS HILTON INSTAGRAM

मशहूर सोशलाइट और अमरीकन अभिनेत्री पेरिस हिल्टन की मुलाक़ात हुई बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान ख़ान से और दोनों ने जमकर ठुमके लगाए.

दोनों का भरपूर साथ दिया गायक मीका ने.

पुणे में एक प्राइवेट पार्टी में ये तीनों सितारे आए थे.

<bold><link type="page"><caption> (देखें वीडियो: पेरिस, मीका और सलमान साथ में)</caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=YyZe6LDt8Bc&list=UUaFEpmm_3pB6K9gJjCToKBQ" platform="highweb"/></link></bold>

पेरिस हिल्टन ने बाद में सलमान ख़ान के साथ अपनी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया और लिखा, "गुड टाइम्स इन इंडिया विद माय फ़्रेंड सलमान ख़ान."

पार्टी के दौरान मीका ने अपने गले से उताकर एक हीरे का खंडा भी पेरिस को उपहार में दिया और सलमान ख़ान ने इसे पेरिस को पहनाया.

ऋतिक से मुलाक़ात

पेरिस हिल्टन, ऋतिक रोशन

इमेज स्रोत, PARIS HILTON TWITTER

इसी साल अक्टूबर में हिल्टन पेरिस बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन से दुबई में मिली थीं और उन्हें 'हॉट' बताया था.

पेरिस ने ऋतिक के साथ फ़िल्म करने की तमन्ना भी ज़ाहिर की थी.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)