पुलिस अफ़सर को अंतिम विदाई, हज़ारों उमड़े

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीका के शहर न्यूयॉर्क में बीते हफ्ते एक हमले में मारे गए दो पुलिस अधिकारियों में से एक के अंतिम संस्कार में हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया.
इन अधिकारियों की उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वो अपनी गश्त वाली कार में बैठे थे. उन पर हमला करने वाले युवक का कहना है कि उसने पुलिस के हाथों मारे गए निहत्थे काले लोगों का बदला लेने के लिए ऐसा किया.
मारे गए पुलिस अधिकारियों में से एक रफाएल रामोस के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए अमरीका के अलग-अलग हिस्सों से दसियों हज़ार लोग न्यूयॉर्क पहुंचे.

इमेज स्रोत, Getty
न्यूयॉर्क में क्वींस डिस्ट्रिक्ट का चर्च जहां संवेदना जताने वालों से भरा था, वहीं बहुत से लोगों ने अंतिम संस्कार को बड़ी-बड़ी स्क्रीनों पर देखा.
इस मौके पर अमरीका के उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि रामोस और उनके साथ वेनचियान लिऊ की हत्या ने पूरे देश की आत्मा को छुआ है.
वहीं न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्र्यू क्यूमो ने कहा कि पुलिस अफ़सरों पर हमला सभी अमरीकियों पर हमला है.
हाल के दिनों में अमरीका में पुलिस के हाथों एक के बाद एक काले लोगों के मारे जाने के मामले सामने आए हैं, जिन्हें लेकर अमरीका में ख़ासा रोष देखा गया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












