17 करोड़ रुपए में बिकी सुनहरी मछली

विंस्टन चर्चिल की पेंटिंग

इमेज स्रोत, PA

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल की बनाई हुई एक पेंटिंग तक़रीबन 18 लाख पाउंड (17 करोड़ 71 लाख रुपए) में नीलाम हुई.

चर्चिल की इस पेंटिंग का नाम है 'गोल्डन फ़िश ऐट चार्टवेल'.

पेंटिंग में केंट में तालाब के किनारे विंस्टन चर्चिल का घर चार्टवेल दिखाया गया है. ये पेंटिंग साल 1932 में तैयार की गई थी.

<link type="page"><caption> सफ़ेद फूल बिका 274 करोड़ रुपये में</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/11/141112_world_costliest_female_artist_rns" platform="highweb"/></link>

लंदन के सूदबी नीलामी घर में बुधवार को इस पेंटिंग की बोली लगाई गई.

दशक की बेहतरीन कृति

विंस्टन चर्चिल और अमरीका के राष्ट्रपति

इमेज स्रोत, AP

इसी साल मई में विंस्टन चर्चिल की बेटी मेरी सोआमस की मौत हो गई. वे 91 साल की थीं.

सुनहरी मछली की पेंटिंग सहित 15 और पेंटिंग्स की नीलामी हुई जो सोआमस के पास से मिली है.

इससे पहले चर्चिल की बनाई एक और पेंटिंग ने 10 लाख पाउंड में बिक कर रिकार्ड बनाया था.

<link type="page"><caption> वैन गॉग की 'पॉपी' करोड़ों में नीलाम</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/11/141106_van_gogh_painting_newyork_sk.shtml" platform="highweb"/></link>

विंस्टन चर्चिल की पेंटिंग

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, नीलामी में शामिल चर्चिल की एक और चर्चित पेंटिंग 'ए विल्ड ऑफ केंट अंडर स्नो'

नीलामी घर सूदबी के मुताबिक़ चार्टवेल की गोल्डफ़िश पूल पेंटिंग निःसंदेह दशक की बेहतरीन कृति है.

पहले पहल इसकी क़ीमत चार से छह लाख पाउंड के बीच आंकी गई थी.

विंस्टन चर्चिल दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे. उनकी मौत 1965 में हुई थी.

मेरी सोआमस उनकी अंतिम जीवित संतान थीं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>