मासूमों के चेहरे सामने रखकर लड़ेंगे: शरीफ़

इमेज स्रोत, Reuters
पाकिस्तान में पेशावर के आर्मी स्कूल पर हुए हमले के बाद प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने कहा है कि सेना को आतंकवाद के ख़िलाफ़ जंग मासूम बच्चों के चेहरों को सामने रखकर लड़नी होगी.
मंगलवार को हुए इस हमले में 132 बच्चों समेत 140 से अधिक लोग मारे गए और अनेक घायल हैं.
मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानंत्री शरीफ़ ने कहा, "पाकिस्तान दहशतगर्दी के ख़िलाफ़ जिहाद लड़ रहा है और इन कुर्बानियाँ को ज़ाया नहीं होने दिया जाएगा. सेना अपने ऑपरेशन अंजाम तक पहुँचाएगी."
शरीफ़ ने कहा, "हमें याद रखना होगा कि किस तरह नन्हें बच्चों के चेहरों को गोलियों से छलनी किया गया. इससे दर्दनाक क्या हो सकता है."

इमेज स्रोत, AP
नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि पहले संसद में बहस के बाद तालिबान के साथ बातचीत का दौर शुरु किया गया था लेकिन उसका नतीजा सभी के सामने है.
उन्होंने ये भी कहा कि पड़ोसी देश अफ़ग़ानिस्तान के साथ चर्चा के बाद तय हुआ है वे भी चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अभियान चलाएँगे.
गहरी चुप्पी और मातम

इमेज स्रोत, Epa
पूरे पाकिस्तान में गहरी चुप्पी और मातम छाया हुआ है.
पाकिस्तान में तीन दिन का शोक है जबकि भारत में संसद ने इस घटना की निंदा की है और स्कूली बच्चों ने मृतकों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा है.
इस्लामी रीति रिवाज के अनुसार मंगलवार शाम से ही मृतकों का अंतिम संस्कार हो रहा है. इनमें से अनेक का नमाजे जनाजा हो गया है और कई अन्य का चल रहा है.
फूलों से ढके बच्चों के कई ताबूत रखे हुए हैं और उनके इर्द-गिर्द शोक में डूबी भीड़ खड़ी है.
<link type="page"><caption> पढ़ेंः 'मासूमों की क़ब्र पर चढ़कर, कौन सी जन्नत में जाओगे'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/12/141216_hashtag_indiawithpakistan_trend_aj.shtml" platform="highweb"/></link>
कुछ परिवार अस्पताल के बाहर अपने बच्चों की सलामती की दुआ करते हुए खड़े हैं.
बीबीसी संवाददाता शाइमा खलील के अनुसार, ''जो स्कूल आम दिन की तरह शुरू हुआ था वो देखते ही देखते कत्लगाह में बदल गया."
<link type="page"><caption> पढ़ेंः पेशावर हमलाः पांच मुख्य बातें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/12/141216_peshawar_attack_imp_points_sr.shtml" platform="highweb"/></link>
'क्रूरता दिखाई'
दुनिया भर के प्रमुख नेताओं ने तालिबान के इस क्रूर हमले की निंदा की है.
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि चरमपंथियों ने एक बार फिर अपनी क्रूरता दिखाई है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने हमले को कायरता बताया और इसे दिल दहला देने वाली घटना कहा है.

इमेज स्रोत, AP
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की है.
<link type="page"><caption> पढ़ेंः पेशावर हमला: उसने दिखाया जैसे वो मर चुकी है</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/12/141216_peshawar_eyewitness_account_va.shtml" platform="highweb"/></link>
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने पेशावर के स्कूल में हुए हमले को जायज ठहराया था. उधर अफ़ग़ान तालिबान ने इस कार्रवाई को ग़ैर-इस्लामी ठहराया है.

इमेज स्रोत, Epa
पाकिस्तानी तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी ने कहा है कि उत्तरी वज़ीरिस्तान और ख़ैबर प्रांत में चरमपंथ विरोधी कार्रवाई के ख़िलाफ़ यह हमला किया गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












