'हमास आतंकवादी गुटों की सूची से बाहर'

हमास आतंकवाद संगठनों की सूची से बाहर

इमेज स्रोत, Reuters

यूरोपीय संघ की एक शीर्ष अदालत ने आतंकवादी संगठनों की सूची में फ़लस्तीनी इस्लामी संगठन हमास को रखने के फ़ैसले को रद्द कर दिया है.

न्यायाधीशों ने कहा कि ये फ़ैसला हमास के कामों को देखकर नहीं बल्कि ''प्रेस और इंटरनेट से लिए गए तथ्यात्मक अभियोग के आधार पर किया गया है."

अदालत ने अपने इस फ़ैसले को तकनीकी क़रार दिया है और कहा है कि ये आतंकवादी समूह के रूप में हमास का पुनर्मूल्यांकन नहीं था.

हमास आतंकवाद संगठनों की सूची से बाहर

इमेज स्रोत, AP

हालांकि इसमें कहा गया है कि इस संगठन को पैसे दिए जाने पर लगी रोक कुछ समय तक जारी रहेगी.

गाज़ा पर हमास का क़ब्ज़ा है और पिछली गर्मियों में हमास ने इसराइल के साथ 50 दिन का युद्ध लड़ा था. हमास के घोषणापत्र के अनुसार उनका ये आंदोलन इसराइल के विनाश के लिए प्रतिबद्ध है.

इसराइल, अमरीका और कई अन्य देशों ने हिंसा का रास्ता छोड़ने से इनकार करने पर हमास को आतंकवादी संगठन का नाम दिया था.

लेकिन हमास ने 2006 में पिछला फ़लस्तीनी संसदीय चुनाव जीता है. हमास के समर्थक इसे इसराइल के ख़िला़फ़ एक वैध आंदोलन करने वाले गुट के रूप में देखते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>