सुधारों के लिए मिला जनादेश: आबे

इमेज स्रोत, AP
जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे ने कहा है कि चुनाव परिणामों से उन्हें राजनीतिक और आर्थिक सुधारों की दिशा में काम करने के लिए मज़बूत जनादेश मिला है.
रविवार को हुए मध्यावधि चुनाव में जीत के बाद मीडिया से बातचीत में आबे ने कहा कि उन्होंने जापान की कई समस्याएं सुलझाने के लिए जनता के संदेश सुने थे.
जीत के बाद जहां एक ओर प्रधानमंत्री को बाज़ार के अनुकूल नीतियां आगे बढ़ाने का प्रोत्साहन मिला है, वहीं देश की बड़ी सूचकांक निक्के के शेयरों में 1.6 फ़ीसदी की गिरावट देखी गई है.
शिंज़ो आबे की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ने बौद्ध समर्थित कोमेइटो पार्टी के साथ मिलकर 475 में से 325 सीटों पर जीत हासिल की.
इसमें मुख्य विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ जापान को 73 सीटें मिलीं. ये सीटें पिछले चुनाव से 11 ज़्यादा हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








