जापान: शिंज़ो आबे आसान जीत की राह पर

इमेज स्रोत, Getty
जापान में चुनावी सर्वेक्षणों से संकेत मिला है कि मौजूदा प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे ने संसदीय चुनावों में अपने लिए दोबारा बहुमत हासिल कर लिया है.
संभावना ये है कि उनकी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी को संसदीय चुनाव में आसान जीत मिल रही है.
शिंज़ो आबे दो वर्ष पहले ही जापान के प्रधानमंत्री बने थे और वो देश की अर्थव्यवस्था को रफ़्तार देने की कोशिश कर रहे हैं.
आबेनोमिक्स

इमेज स्रोत, AFP
इसके लिए उन्होंने जो उग्र आर्थिक नीतियां अपनाई हैं, उन्हें 'आबेनोमिक्स' के नाम से जाना जाता है.
अपनी इन्हीं नीतियों के लिए समर्थन बढ़ाने के लिए आबे ने देश में समय से पहले संसदीय चुनाव कराए हैं.
जापान की अर्थव्यवस्था शुरुआती बढ़त के बाद इस वर्ष दोबारा मंदी की शिकार हो गई थी.
शिंज़ो आबे ने एक साक्षात्कार में कहा, ''मेरा मानना है कि लोगों ने दो साल में हमारी आबेनोमिक्स नीतियों पर मंज़ूरी की मोहर लगाई है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आत्मसंतुष्ट हो सकते हैं. मेरी आबेनोमिक्स नीतियों ने अभी तक आधा रास्ता ही तय किया है.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/12/141214_chemical_tanker_blast_delhi-jaipu_highway_sr" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












