जापान: समय से दो साल पहले चुनाव की घोषणा

इमेज स्रोत, EPA
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने निर्धारित समय से दो साल पहले देश में आम चुनाव कराने की घोषणा की है.
एक प्रेस कांफ्रेस में शिंजो आबे ने कहा कि वो इसी हफ़्ते संसद को भंग कर देंगे. साथ ही उन्होंने बिक्री कर में वृद्धि के प्रस्तावित लेकिन अलोकप्रिय फैसले को फिलहाल लागू न करने की भी बात कही है.
आबे ने दो साल पहले चुनावों में जीत दर्ज कर सत्ता संभाली थी. उनकी योजना थी कि जापान की अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाया जाए, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए.

इमेज स्रोत, REUTERS
उनकी लोकप्रियता पहले के मुकाबले गिरी है लेकिन अगले चुनावों में फिलहाल उन्हीं की जीत की संभावनाएं जताई जा रही हैं. ये चुनाव एक महीने के बाद हो सकते हैं.
आबे ने कहा, "मैं (संसद के) निचले सदन को 21 (नवंबर) को भंग कर दूंगा." आबे की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी को निचले सदन में बहुमत हासिल है लेकिन वो अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहते हैं.
वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी की हालत अच्छी नहीं बताई जाती है.
बीबीसी संवाददाता का कहना है कि समय से पहले चुनाव कराने की आबे की घोषणा से स्पष्ट है कि उन्हें जीत का पूरा भरोसा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> आप में <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












