जब प्यार में पड़ोसी की छत टूट गई!

क्रेन डच शादी

इमेज स्रोत, EPA

प्रेम में अब तक चांद-सितारे ही टूटा करते थे लेकिन नीदरलैंड में प्रेमिका के पड़ोसी की छत टूट गई.

दरअसल नीदरलैंड के आइजेल्सटाईन शहर में एक प्रेमी बेहद अलग अंदाज़ में प्रेमिका से शादी का निवेदन करना चाहता था.

वो प्रेमिका के बेडरूम की खिड़की के सामने आकर फ़िल्मी स्टाइल में गाना गाकर उसे शादी के लिए मनाना चाहता था.

<link type="page"><caption> घटना का वीडियो देखें.</caption><url href="http://www.bbc.com/news/world-europe-30464816" platform="highweb"/></link>

इसके लिए उसने क्रेन का इस्तेमाल किया. लेकिन वो क्रेन ऐन मौक़े पर असंतुलित हो उठी और पड़ोसी के छत पर जा गिरी.

इस दुर्घटना में छत तो टूटी ही आनन फ़ानन में दो और घरों को ख़ाली करवाना पड़ा.

कुड़ी मान गई

डच शादी के प्रस्ताव में क्रेन से टूटा घर

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, क्रेन ऐन मौके पर असंतुलित हो उठी और पड़ोसी के छत पर जा गिरी.

अब पड़ोसियों को जो भी नुक़सान हुआ हो, लेकिन शादी का दांव उल्टा नहीं पड़ा.

लड़की ने इन सबके बावजूद शादी का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है.

डच मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार आजकल ये प्रेमी जोड़ा पेरिस में जश्न मना रहा है.

हालांकि आस पास के आवास को ख़ाली करा लिया गया है और इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की ख़बर नहीं है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉयड मोबाइल ऐप के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi?fref=ts" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>