आलू में सुई घुसी कैसे? बताओ, लो लाख डॉलर

इमेज स्रोत, AFP
- Author, न्यूज़ फ्रॉम एल्सवेयर
- पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग
कनाडा में पुलिस आलुओं के अंदर से सुइयां निकलने के एक मामले की जांच कर रही है. यह सुई खोद गए आलुओं में से निकली हैं.
दि न्यूज़ वेबसाइट के अनुसार स अपराध के बारे में सुराग देने पर इनाम की राशि 50,000 कनाडाई डॉलर (2.7 लाख रुपये से ज़्यादा) से बढ़ाकर 1,00,000 कनाडाई डॉलर (5.39 लाख रुपये से ज़्यादा) कर दी गई है.
आलुओं में सुइयां अक्टूबर की शुरुआत से मिलनी शुरू हुईं और रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस का कहना है कि यह उनमें जानबूझकर घुसाई गई लगती हैं.
अब तक ऐसे 10 आलू मिल चुके हैं, जो कि एक ही फ़ॉर्म से आए हैं. यह फ़ॉर्म पूर्वी प्रांत प्रिंस एडवर्ड आईलैंड में है.
एक्सरे और मैटल डिटेक्टर

इमेज स्रोत, PA
इस मामले को सुलझाने में मदद के लिए घोषित 50,000 कनाडाई डॉलर के इनाम से जब कोई फ़ायदा नहीं मिला तो क्षेत्र के आलू उद्योग और स्थानीय प्रशासन ने इस राशि को बढ़ा दिया.
अब कहा जा रहा है कि अनाम सूचना देने वाला भी इस इनाम का हक़दार हो सकता है.
उस फ़ॉर्म के सह-स्वामी गैरी लिंकलैटर नेकहा, "इस गड़बड़झाले में अगर कोई चीज़ अच्छी हो सकती है तो वह है एकजुटता, जो सभी लोगों ने हमारे साथ दिखाई है."
"उम्मीद करते हैं कि यह पुरस्कार राशि दोषी की पहचान करने में सहायक होगी और आलुओं से छेड़छाड़ का यह किस्सा ख़त्म हो जाएगा."
नेशनल पोस्ट वेबसाइट ने अक्टूबर में ख़बर दी थी कि इस मामले के बाद क्षेत्र में भारी मात्रा में- करीब 3,63,000 किलो आलुओं को वापस मंगा लिया गया और जांच शुरू की गई.
इसके बाद संदिग्ध आलुओं की जांच के लिए एक्सरे मशीन और मैटल डिटेक्टरों का इस्तेमाल किया गया.
<bold>(बीबीसी न्यूज़ फ़्रॉम एल्सवेयर दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. बीबीसी न्यूज़ फ़्रॉम एल्सवेयर की ख़बरें पढ़ने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/blogs/news_from_elsewhere" platform="highweb"/></link>. बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












