लेबनान की हिरासत में 'बग़दादी की बेटी'

अबु बक्र अल-बग़दादी, इस्लामिक स्टेट के नेता

इमेज स्रोत, AP

लेबनान के गृह मंत्री के अनुसार डीएनए टेस्ट से पुष्टि हुई है कि उनके क़ब्ज़े में जो लड़की है वो इस्लामिक स्टेट (आईएस) नेता अबु बकर अल-ब़गदादी की बेटी है.

देश के गृह मंत्री नोहाद मचनौक ने लेबनान के एमटीवी टेलीविज़न से कहा है कि गिरफ़्तार महिला बग़दादी की पूर्व बीवियों में से एक है.

मंत्री ने कहा, "हमने महिला और उनकी बेटी का डीएनए टेस्ट किया है. जिससे पता चला है कि महिला लड़की की माँ है और वो लड़की (अल-बग़दादी की) बेटी है. उसका डीएनए अल-बग़दादी के इराक़ से मिले डीएनए से मेल खाता है."

सीरिया सीमा पर

अबु बक्र अल-बग़दादी

इमेज स्रोत,

मंगलवार को लेबनान के सुरक्षा अधिकारियों ने कहा था कि सीरिया सीमा के क़रीब बग़दादी की पत्नी और बेटी को उन्होंने हिरासत में लिया है.

हालांकि बाद में इराक़ सरकार ने कहा था कि वह महिला बग़दादी की पत्नी नहीं हैं.

कहा जा रहा है कि इस महिला की पहचान साजा अल-दुलैमी के रूप में की गई है, जो अल-क़ायदा के सहयोगी संगठन अल-नुसरा फ्रंट के एक सक्रिय सदस्य की बेटी हैं.

मचनौक ने एमटीवी से कहा कि जब सेना ने दुलैमी को दो हफ़्ते पहले हिरासत में लिया वो अपने दो बेटों और एक बेटी के साथ सफ़र कर रही थीं.

तीन बार शादी

इस्लामिक स्टेट का टैंक

इमेज स्रोत, AP

गृह मंत्री ने कहा, "दुलैमी अबु बकर अल-बग़दादी की वर्तमान बीवी नहीं हैं. उनकी तीन बार शादी हुई है. उन्होंने पहली शादी इराक़ की पूर्व सरकार में शामिल एक व्यक्ति से की थी जिनसे उनके दो बेटे हैं."

उन्होंने बताया कि दुलैमी ने छह साल पहले अल-बग़दादी से शादी की थी. उनकी शादी तीन महीने चली और इस शादी से उनकी एक बेटी हुई. फ़िलहाल वो एक फ़लस्तीनी नागरिक की पत्नी हैं और उनके बच्चे की माँ बनने वाली हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>