आईएस ने जारी किया बग़दादी का 'ऑडियो'

अबु बक्र अल-बग़दादी

इमेज स्रोत, AP

हवाई हमले में चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के प्रमुख अल बग़दादी के मारे जाने या घायल होने की ख़बरों के बाद आईएस ने उनका एक ऑडियो टेप जारी किया है.

इस्लामिक स्टेट ने ऑडियो टेप में 'अल-बग़दादी का संदेश' सोशल मीडिया पर जारी किया है.

इस संदेश में कहा गया है कि आईएस लड़ाके कभी भी युद्ध नहीं रोकेंगे 'चाहे एक ही लड़ाका बचा रह जाए.'

विश्लेषकों के अनुसार यह संदेश वास्तविक प्रतीत हो रहा है.

इससे पहले बग़दादी के इराक़ के मोसूल शहर में पिछले हफ़्ते हुए अमरीकी नेतृत्व वाले हवाई हमले में घायल होने की रिपोर्ट आई थी.

कट्टरपंथी इस्लाम को लागू करने के हिमायती, चरमपंथी संगठन आईएस ने इराक़ और सीरिया के ख़ासे हिस्से पर कब्ज़ा कर लिया है.

पिछले कुछ महीनों में उसके पश्चिमी देशों के नागरिकों, ग़ैर-सुन्नी मुसलमानों और कई अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ क्रूरतापूर्ण कार्रवाई करने की ख़बरें आई हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>