गिरफ़्तार औरत बग़दादी की बीवी नहीं: इराक़

इमेज स्रोत, AP
इराक़ का कहना है कि लेबनान में हिरासत में ली गई महिला इस्लामिक स्टेट के नेता अबू बक़्र अल बग़दादी की पत्नी नहीं हैं.
लेबनानी अधिकारियों ने मंगलवार को कहा था कि सेना ने सीरिया के रास्ते लेबनान में फ़र्ज़ी दस्तावेजों के ज़रिए घुसने की कोशिश करने वाली एक महिला को गिरफ़्तार किया है.
जिस महिला को गिरफ़्तार किया गया है उसका नाम साजा अल दुलैमी है और उन्हें बग़दादी की पत्नी बताया गया था.
इराक़ का कहना है कि दुलैमी का संबंध चरमपंथियों के एक चर्चित परिवार से है लेकिन वे बग़दादी की पत्नी नहीं हैं.
हालाँकि अनाधिकारिक रूप से लेबनानी अधिकारियों का कहना है कि लेबनान अभी भी यही मानता है कि हिरासत में ली गई महिला बग़दादी की पत्नी ही है.
एक सूत्र ने बीबीसी को बताया कि उन्हें लगता है कि साजा, बग़दादी की मौजूदा या पूर्व पत्नी हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
इराक़ के गृह मंत्रालय का कहना है कि बग़दादी की पत्नियों का नाम संभवतः असमा फ़वज़ी अल दुलैमी और इसरा महल अल-क़ैसी हैं.
सीरिया ने साजा अल दुलैमी नाम की एक महिला को गिरफ़्तार किया था लेकिन अल नुस्र फ़्रंट के साथ मार्च में हुई क़ैदियों की अदला-बदली में उन्हें रिहा कर दिया गया था.
इराक़ी गृह मंत्रालय के मुताबिक साजा अल दुलैमी के पिता अल नुस्र फ़्रंट के सदस्य हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












