टेक्सस विश्वविद्यालय से सौ 'दिमाग' ग़ायब

इमेज स्रोत, Getty
अमरीका के टेक्सस विश्वविद्यालय में संग्रह करके रखे गए दिमाग के नमूनों में से करीब सौ नमूने ग़ायब हो गए हैं.
नमूनों के रखरखाव करने वाले कर्मचारियों ने ये जानकारी दी है.
दिमाग के इन नमूनों में चार्ल्स ह्विटमैन का दिमाग भी रखा था जिन्होंने 1966 में 16 लोगों की हत्या कर दी थी.
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इसके लिए कुछ शरारती छात्र ज़िम्मेदार हैं जिन्होंने फॉर्मैल्डिहाइड भरे जार में रखे इन नमूनों को ग़ायब कर दिया.
विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का कहना है कि वो इस नुकसान पर काफी निराश हैं और नमूनों के चोरी होने की जांच की तैयारी कर रहे हैं.
इन नमूनों को क़रीब तीस साल पहले ऑस्टिन के सरकारी अस्पताल से लाकर विश्वविद्यालय में रख दिया गया था ताकि यहां ये सुरक्षित रह सकें.
इन नमूनों को स्कूल के बेसमेंट में रखा गया था और समझा जाता है कि यहीं से ये कभी ग़ायब हो गए होंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












