अफ़ग़ानिस्तान: एनजीओ पर हमला, दो की मौत

इमेज स्रोत, EPA

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिम ज़िले कारते सह में एक विदेशी ग़ैर सरकारी संस्था की इमारत पर हमले में कम से कम दो लोग मारे गए हैं.

मृतक विदेशी नागरिक हैं. आशंका जताई जा रही है कि हमलावरों ने कई लोगों को बंधक भी बना रखा है.

कारते सह में अफ़ग़ान संसद और कई मंत्रालयों के कार्यालय हैं. अधिकारियों का कहना है कि कम से कम दो हमलावर अभी भी इमारत में मौजूद हैं.

अफगानिस्तान के सैन्य कोर ट्रिपल वन के प्रमुख कदम शाह शहीम ने कहा है कि कम से कम दो आत्मघाती हमलावर शनिवार की शाम इमारत के परिसर में प्रवेश करने में सफल हो गए.

चरमपंथी संगठन तालिबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

तालिबान के प्रवक्ता का कहना है कि उन्होंने ईसाई संगठन के कार्यालय को निशाना बनाया है जो मुसलमानों को ईसाई बना रहे है.

जैसे- जैसे नेटो सेनाओं के अफ़ग़ानिस्तान से रवाना होने की अंतिम तारीख़ करीब आती जा रही है, तालिबान के हमलों में तेज़ी आई है और पिछले तीन दिनों में काबुल में यह दूसरा बड़ा हमला है.

चरमपंथी उन इलाकों को निशाना बना रहे हैं जहां विदेशी नागरिकों की संख्या ज़्यादा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>