काबुल में धमाका और गोलीबारी

इमेज स्रोत, Reuters
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के दूतावास वाले इलाक़े में जबरदस्त धमाका और गोलीबारी हुई है.
तालिबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा है कि आत्मघाती हमलावरों ने राजधानी काबुल में एक गेस्टहाउस पर हमला किया है जिसमें विदेशी रहते हैं.
लेकिन अब पुलिस ने इस इलाक़े को सुरक्षित बताया है.
दूतावास की गाड़ी पर हमला
इससे पहले काबुल में ब्रितानी दूतावास की एक गाड़ी पर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें कम से कम पांच अफ़ग़ान लोग मारे गए हैं.
अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में दूतावास के कर्मचारियों समेत 30 लोग घायल हुए हैं.

इमेज स्रोत, AFP
तालिबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी भी ली थी.
आत्मघाती हमलावर अपनी मोटरसाइकिल के साथ गुरुवार सुबह ब्रितानी दूतावास की गाड़़ी से टकरा गया.
धमाका इतना तेज़ था कि उसकी आवाज़ काफी दूर तक सुनी गई. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि दूतावास का वाहन ही इस हमले का लक्ष्य था.
सुरक्षा बलों की वापसी
अफ़ग़ान के आंतरिक मामलों के उप मंत्री ने कहा कि मोटरसाइकिल पर आए आत्मघाती हमलावर ने एक विदेशी दूतावास की गाड़ी को निशाना बनाया.
अगले महीने अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने की तैयारी कर रहे विदेशी सुरक्षा बलों पर तालिबान ने हमले तेज़ कर दिए हैं.
अगले साल एक जनवरी के बाद क़रीब 12 हजार नेटो सैनिक अफ़ग़ान सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण देने के लिए अफ़ग़ानिस्तान में ही रहेंगे.
अमरीका के नेतृत्व में एक अलग बल तालिबान के ख़िलाफ़ अभियान में अफ़ग़ानिस्तान के सुरक्षा बलों की मदद करेगी.
नेटो और अमरीका के सुरक्षा समझौते को अभी अफ़ग़ानिस्तान की संसद के ऊपरी सदन से मंजूरी मिलनी बाकी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












