अफ़ग़ानिस्तान: बम धमाके में 45 मरे

इमेज स्रोत, Reuters
अधिकारियों के अनुसार पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में एक वॉलीबॉल टूर्नामेंट के दौरान एक आत्मघाती हमले में कम से कम 45 लोग मारे गए हैं.
पकतिका प्रांत के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि मैच देखने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ के बीच हमलावर ने ख़ुद को बम से उड़ा दिया.
याहयख़ाली ज़िले में हुए इस आत्मघाती हमले में लगभग 60 लोग जख़्मी भी हुए हैं.
नैटो की नई सेना
शनिवार को अफग़ानिस्तान की संसद के नैटो और अमरीकी सैनिकों के अफ़ग़ानिस्तान में ही बने रहने के प्रस्ताव को मंज़ूरी देने के बाद यह घटना हुई है.

इमेज स्रोत, AFP
अफ़ग़ानिस्तान से अधिकतर विदेशी सैनिक अगले महीने स्वदेश लौट जाएंगे.
अफ़ग़ानिस्तान में रुकने वाली नैटो की नई सेना में लगभग 12,000 सैनिक होंगे. उनका काम अफ़ग़ान सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण और उन्हें सलाह देना होगा.
इसके अलावा अमरीकी सैनिकों का एक जत्था अल-क़ायदा चरमपंथियों के ख़िलाफ़ संघर्ष जारी रखेगा.
रविवार को हुए इस हमले के बाद पकतिका प्रांत के प्रवक्ता मोख़िस अफ़ग़ान ने कहा, "मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां जमा थे. बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं और हमारी सूचना के अनुसार उनमें से कई की हालत गंभीर है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












