तेल उत्पादन कम नहीं करेगा ओपेक

इमेज स्रोत, Science Photo Library

दुनिया भर में तेल की गिरती हुई कीमतों के बीच तेल उत्पादक देशों के संगठन ने कहा है कि वो तेल का उत्पादन कम नहीं करेगी.

संगठन की इस घोषणा के साथ ही तेल की कीमतों में और गिरावट हुई और कीमत प्रति बैरल 74 डॉलर तक पहुँच गई.

गुरुवार को विएना में तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें इन्हीं मु्द्दों पर चर्चा हुई थी कि गिरती कीमतों को रोकने के लिए क्या उपाय किए जाएं.

लेकिन संभवत देशों के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई.

इमेज स्रोत, Getty

बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए सऊदी अरब के पेट्रोलियम मंत्री अली अल नइमी ने कहा कि ओपेक अपने तेल का उत्पादन कम नहीं करेगा.

उनका कहना था, ''बाज़ार में आपूर्ति बहुत अधिक है. इसमें कोई शक नहीं है कि आपूर्ति अधिक है. लेकिन इसको कैसे ठीक किया जाए...हमें समय चाहिए. और अधिक समय चाहिए ताकि हम बाज़ार की प्रतिक्रिया देखें कि वो मूल्यों पर क्या कहता है. हम ओपेक सदस्यों के बीच और बातचीत करेंगे. ओपेक में एकता है इस मुद्दे पर कि हम बाज़ार से सही समय पर निपट सकेंगे.''

ओेपेक के एक और मंत्री ने कहा कि इस बारे में संगठन और बातचीत करता रहेगा.

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की कीमतें पिछले चार साल में सबसे कम स्तर पर पहुंच गई हैं.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)