न्यूज़ अलर्ट: ईरान को लेकर समझौता होगा?

इमेज स्रोत, AP
विश्व के छह शक्तिशाली देशों और ईरान के बीच विएना में ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर जारी बातचीत आज ख़त्म हो रही है.
अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी और ईरानी विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ एक बार फिर से मुलाक़ात करने जा रहे हैं.

इमेज स्रोत, NEERAJ SINHA
जम्मू-कश्मीर और झारखंड में विधानसभा चुनावों के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार आज समाप्त हो रहा है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज डालटनगंज में सुबह 11.30 बजे और गुमला में दोपहर 1.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन की गतिविधियों पर हमारी नज़रें बनी रहेंगी.

इमेज स्रोत, AFP
रूस के सोची में जारी विश्व शतरंज चैंपियनशिप में विश्वनाथन आनंद और नॉर्वे के मैग्नस कॉर्लसन के बीच आज खेली जाने वाली बाज़ी अहम है. आनंद को मुक़ाबले में बने रहने के लिए इसे जीतना ज़रूरी है.

इमेज स्रोत, Getty
फ़्रांस और स्विट्ज़रलैंड के बीच चल रहे डेविस कप फ़ाइनल का आज अंतिम दिन है. आज दो एकल मुक़ाबले होंगे जो फ़ाइनल के नतीजे तय करेंगे.
स्विट्ज़रलैंड अभी 2-1 से आगे है. इस मुक़ाबले पर भी हमारी नज़र बनी रहेगी.
वहीं क्रिकेट के मैदान में आज ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के बीच सिडनी में पांचवां एकदिसवीय मैच खेला जाएगा जबकि चट्टगांव में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की टीमें दूसरे वनडे में आमने-सामने होंगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi?fref=photo" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












