उत्तरी अमरीका में भयानक बर्फ़ीला तूफ़ान

इमेज स्रोत, BBC World Service
उत्तर पूर्वी अमरीका में भयानक बर्फ़ीला तूफ़ान कहर ढा रहा है. तूफ़ान की वजह से सात लोगों की मौत हो गई है.
ग्रेट लेक्स से निकलने के बाद बफ़ैलो इलाक़े में तूफ़ान ने बर्फ़ की पांच फ़ीट ऊंची तह बना दी है. और भविष्यवाणी की गई है कि यह और ज़्यादा ख़तरनाक हो सकता है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
तूफ़ान के कारण बफ़ैलो इलाक़े में पांच लोग मारे गए, जिनमें एक मौत कार हादसे की वजह से हुई जबकि तीन को दिल का दौरा पड़ने से जान गंवानी पड़ी.
अमरीका के सभी 50 राज्यों में जमा देने वाला तापमान रिकॉर्ड किया गया है, जिनमें फ़्लोरिडा और हवाई के इलाक़े भी शामिल हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service
बफ़ैलो इलाक़े की निवासी लिंडा ओकले ने बताया, "हमने घर से बाहर आने की कोशिश की और हम ख़ुशकिस्मत थे कि बर्फ़ हटाकर दरवाज़ा खोल पाए."
उनका कहना था, "हम सिर्फ़ यह सोच रहे हैं कि आपात स्थिति में हम बाहर आ सकते हैं, हालांकि कहीं जा नहीं सकते."

इमेज स्रोत, BBC World Service
तूफ़ान के चलते लोगों को अपने घरों और कारों में बंद रहना पड़ रहा है. तेज़ हवाएं और बर्फ़ से पटी सड़कों के कारण हादसे हो रहे हैं और कई हिस्सों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
नियाग्रा यूनिवर्सिटी की एक महिला बास्केटबॉल टीम घंटों सड़क पर फंसी रही. बाद में उन्हें अधिकारियों ने वहां से निकाला.

इमेज स्रोत, BBC World Service
न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्र्यू कुओमो ने सौ से ज़्यादा नेशनल गार्ड्स को सड़कें साफ़ करने और इधर-उधर गिरे पड़े वाहनों को हटाने के काम में लगाया है.
राष्ट्रीय मौसम विभाग ने कहा है कि कुछ जगहों पर एक दिन में छह फ़ीट चार इंच तक बर्फ़ गिरने का रिकॉर्ड बन सकता है.
न्यूयॉर्क के कुछ हिस्सों में बुधवार को ट्रेन सेवाएं रोक दी गईं.
अमरीका में शनिवार से अब तक क़रीब 20 लोगों की मौत इसी वजह से हो चुकी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












