अमरीका: तूफ़ान में जनजीवन अस्त-व्यस्त

अमरीका में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बर्फ़बारी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. वैसे कुछ लोग इस बर्फ़बारी का लुत्फ़ लेते भी नज़र आ रहे हैं.

अमरीका में बर्फ़बारी
इमेज कैप्शन, अमरीका में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बर्फबारी ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. पिछले मंगलवार से आए हर्क्यूलिस तूफान में बर्फबारी की वजह से सड़कों पर एक ओर दुर्घटनाएँ हो रही हैं, तो दूसरी ओर लोग इसका लुत्फ़ लेते नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर में मिशिगन के रोचेस्टर हिल्स परिसर में ऑकलैंड यूनिवर्सिटी के छात्रों का एक समूह मौसम का मज़ा लेता हुआ.
अमरीका में बर्फ़बारी
इमेज कैप्शन, मिशिगन के होली में एक स्थानीय कार डीलर के कर्मचारी पंक्तियों में खड़ी कारों से बर्फ हटाते हुए. यहां पिछले मंगलवार से बर्फबारी जारी है.
अमरीका में बर्फ़बारी
इमेज कैप्शन, अमरीकन एयरलाइंस के चालक दल का एक सदस्य अमरीका के बोस्टन में बर्फ हटाने के लिए विमान पर स्प्रे करता हुआ. बोस्टन के लोगान इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि तूफान के कारण उन्हें कई उड़ानें रद्द करनी पड़ सकती हैं.
अमरीका में बर्फ़बारी
इमेज कैप्शन, तूफ़ान में परेशानी सिर्फ इंसानों को ही नहीं हो रही है, 10 साल के निक्को का इस तूफान में घूमना-फिरना बंद हो गया है और वह अपने घर के पिछवाड़े तक सीमित हो कर रह गया है. लेकिन उसके मालिक ने निक्को का सर्दी से बचाव का इंतज़ाम किया है.
अमरीका में बर्फ़बारी
इमेज कैप्शन, मैनहटन में हर्क्यूलिस तूफ़ान के दौरान एक व्यक्ति बर्फ हटाते हुए. रात भर बर्फबारी के कारण करीब 10 इंच तक बर्फ जम गई. अब तक करीब दो हज़ार उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
अमरीका में बर्फ़बारी
इमेज कैप्शन, न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वॉयर में एक बिलबोर्ड के सामने रबड़ की झाड़ू से सफ़ाई कर्मचारी बर्फ हटाते हुए. पिछले मंगलवार से लगातार हो रही बर्फ़बारी के कारण चारों ओर बर्फ़ ही बर्फ़ नज़र आ रही है.
अमरीका में बर्फ़बारी
इमेज कैप्शन, अमरीका के टाइम्स स्क्वायर के बीच एक व्यक्ति स्नो एंजेल के रूप में. बर्फबारी के कारण न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी के गवर्नरों ने आपातकाल घोषित कर दिया है और लोगों से देश के उत्तरी पूर्वी हिस्सों में आए भयंकर बर्फानी हर्क्यूलिस तूफान को देखते हुए घरों में ही रहने का अनुरोध किया है.
अमरीका में बर्फ़बारी
इमेज कैप्शन, हर्क्यूलिस तूफ़ान की वजह से लोगों का समय मुश्किल से कट रहा है. ऐसे में लोग अपने और दूसरे लोगों के मनोरंजन के तरीके ढूंढ़ ही लेते हैं. ऐसा ही एक जोड़ा मिकी और मिनी माउस की वेशभूषा में आ निकला.
अमरीका में बर्फ़बारी
इमेज कैप्शन, हर्क्यूलिस तूफान के कारण एक ओर सारा कामकाज ठप पड़ा है, वहीं बच्चे इसका पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वॉयर पर बच्चे बर्फ़ का ढेर लगाते हुए. तूफ़ान के कारण उत्तरी-पूर्व अमरीका में चारों ओर बर्फ, तूफानी हवाएं चल रही हैं.
अमरीका में बर्फ़बारी
इमेज कैप्शन, न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर बर्फ हटाने वाली गाड़ी से रास्ता साफ करते कर्मचारी. भारी बर्फबारी के कारण सारे रास्ते बंद हो गए हैं और आने-जाने में खासी परेशानी हो रही है.
अमरीका में बर्फ़बारी
इमेज कैप्शन, न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क के पास वेस्ट 59 स्ट्रीट में लोग घूमते नजर आए. ठंड का आलम यह है कि यहां पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार न्यूयॉर्क का तापमान 10 डिग्री सेंटीग्रेट से नीचे होने का अनुमान है