ये वादी-ए-कश्मीर है...

वैसे तो ये मौसम अब सर्दियों का नहीं रहा. जाड़ा जा चुका है और गर्मियां दस्तक देने लगी हैं. लेकिन कश्मीर के मौसम का मिजाज शेष भारत से अलग है.

भारत प्रशासित कश्मीर में बर्फ़बारी
इमेज कैप्शन, वैसे तो ये मौसम अब सर्दियों का नहीं रहा. जाड़ा जा चुका है और गर्मियां दस्तक देने लगी हैं. लेकिन कश्मीर के मौसम का मिजाज शेष भारत से अलग है. ये तस्वीर मंगलवार के दिन कश्मीर घाटी में हुई बर्फ़बारी की है.
भारत प्रशासित कश्मीर में बर्फ़बारी
इमेज कैप्शन, बर्फ़बारी के कारण सरकारी अधिकारियों को श्रीनगर जम्मू राजमार्ग पर यातायात रोक देना पड़ा है. श्रीनगर में सड़कों और फुटपाथ से बर्फ़ हटाने का काम किया जा रहा है ताकि लोगों को असुविधा से बचाया जा सके.
भारत प्रशासित कश्मीर में बर्फ़बारी
इमेज कैप्शन, कश्मीर घाटी में अनंतनाग के क़ाजीगुंड में बर्फ़बारी के दौरान छाते से ख़ुद का बचाव करतीं दो महिलाएँ.
भारत प्रशासित कश्मीर में बर्फ़बारी
इमेज कैप्शन, भारत प्रशासित कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बादशाह चौक का एक दृश्य. ख़ुद को गर्म रखने की कोशिश में लोग अलाव भी जला रहे हैं.
भारत प्रशासित कश्मीर में बर्फ़बारी
इमेज कैप्शन, जम्मू कश्मीर राज्य के कुपवाड़ा ज़िले के हंदवाडा शहर में सोमवार को हुए एक मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के जवान अपनी पोजीशन लेते हुए.
भारत प्रशासित कश्मीर में बर्फ़बारी
इमेज कैप्शन, सोमवार को भी कश्मीर घाटी में हल्की बर्फ़बारी हुई थी. इसका फ़ायदा सैलानियों ने उठाया और निकल पड़े श्रीनगर के मुगल गार्डन में.
भारत प्रशासित कश्मीर में बर्फ़बारी
इमेज कैप्शन, श्रीनगर के डल झील में शिकारे की सैर का लुत्फ़ उठाते सैलानियों का एक नजारा.
भारत प्रशासित कश्मीर में बर्फ़बारी
इमेज कैप्शन, सोमवार को श्रीनगर में बर्फ़ से ढँकी एक सड़क का नजारा.
भारत प्रशासित कश्मीर में बर्फ़बारी
इमेज कैप्शन, सोमवार को हुई बर्फ़बारी में श्रीनगर में झेलम नदी के किनारे खड़ी नावों की छत पर बर्फ़ जमा हो गई थी.
बारामती में ज़ोरदार बारिश हुई और ओले पड़े.
इमेज कैप्शन, लेकिन हर जगह मौसम की मेहरबानी एक सी नहीं थी. रविवार को महाराष्ट्र के बारामती में ज़ोररदार बारिश हुई और ओले पड़े. तस्वीर देखकर वहाँ के हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है.