रूस ने अंतरराष्ट्रीय क़ानून तोड़ा: नैटो

जेंस स्टोलटेनबर्ग

इमेज स्रोत, EPA

सैन्य गठबंधन नॉर्थ एटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइज़ेशन (नैटो) के महासचिव जेंस स्टोलटेनबर्ग ने रूस पर आरोप लगाया है कि वो यूक्रेन और नैटो के प्रति पहले से अधिक आक्रामक रुख़ अपना रहा है.

नैटो का आरोप है कि रूस के इस रवैये से यूरोप में नियम-संगत व्यवस्था ख़तरे में पड़ रही है.

स्टोलटेनबर्ग का कहना है कि रूस ने न केवल यूक्रेन में अंतरराष्ट्रीय नियम का उल्लंघन किया बल्कि आसमान और समुद्र में भी नैटो को धमकाने वाली कार्रवाई की.

उन्होंने कहा कि नैटो ने इस साल रूसी सैन्य विमानों को वर्जित हवाई क्षेत्र में सौ बार पकड़ा जिसकी वजह से यात्री उड़ानों के लिए ख़तरा पैदा हो गया.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, रूस यूक्रेन में अपनी कार्रवाई को सही ठहराता रहा है.

आठ महीने पहले रूस ने यूक्रेन के क्राइमिया को अपना हिस्सा घोषित कर दिया था. उस घटना का ज़िक्र करते हुए स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि तब से रूस के साथ संबंध और ख़राब हो गए हैं.

ब्रसेल्स स्थित नैटो मुख्यालय में बीबीसी के जॉन सिम्पसन को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि रूस, यूक्रेन में अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ा रहा है जिससे मौजूदा संघर्ष विराम का उल्लंघन होता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)