'जिहाद के लिए 15,000 लोग सीरिया-इराक़ गए'

इमेज स्रोत, AP
संयुक्त राष्ट्र की एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्लामिक स्टेट और अन्य जिहादी समूहों में शामिल होने के लिए अभी तक लगभग 15,000 लोग सीरिया और इराक़ गए हैं.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सौंपी गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आठ से अधिक देशों से लोगों की भर्तियां की गई हैं जिनमें से कुछ देश ऐसे भी हैं जहां पहले कभी कोई जिहादी ख़तरा नहीं रहा है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसकी वजह से यूरोप, एशिया और अफ्रीका में ख़तरा तेज़ी से बढ़ सकता है.
बम बनाने की तकनीक

इमेज स्रोत, Getty
ये भी कहा गया है कि ऐसे सुबूत मिले हैं जो बताते हैं कि जेहादी बम बनाने की नई-नई तकनीक सीखकर आ रहे हैं.
रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि अल-क़ायदा और इस्लामिक स्टेट के नेताओं में मतभेद रहे है लेकिन इसके बावजूद उनके सामरिक लक्ष्य एक जैसे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/10/141031_maharashra_bjp_shivsena_congress_ncp_sra" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








