सीरियाः विद्रोहियों का इदलिब पर हमला

इमेज स्रोत, AFP
अल क़ायदा से जुड़े चरमपंथी संगठनों और सीरिया के अन्य विद्रोही गुटों ने सरकार के नियंत्रण वाले शहर इदलिब पर हमले किए.
विद्रोहियों ने कुछ समय तक कई सरकारी इमारतों पर कब्ज़ा भी जमाए रखा.
चरमपंथी संगठन <link type="page"><caption> अल-नुसरा फ्रंट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2011/12/111221_syria_latest_vv.shtml" platform="highweb"/></link> ने दावा किया है कि पीछे हटने से पहले उसके लड़ाकों ने दर्ज़नों सरकारी सैनिकों की हत्या कर दी है.
पश्चिमोत्तर में स्थित इदलिब शहर पर सीरिया सरकार का नियंत्रण है. 2012 में इस शहर पर कुछ समय के लिए विद्रोहियों ने कब्ज़ा कर लिया था.
ब्रितानी पत्रकार का वीडियो

इमेज स्रोत, Reuters
<link type="page"><caption> सीरिया में गृहयुद्ध</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/03/130329_us_soldier_syria_ia" platform="highweb"/></link> का यह चौथा साल है और इसमें अब तक दो लाख़ से ज़्यादा लोग मारे गए हैं.
इस बीच, एक अन्य घटनाक्रम में कुर्दिश शहर कोबानी से अगवा ब्रितानी पत्रकार जॉन कैंटली का वीडियो सामने आया है.
माना जा रहा है कि इसे चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने जारी किया है. इसमें कैंटली दो हफ़्ते पहले की घटनाओं के बारे में बताया है.
इसमें अमरीका की तरफ़ से कोबानी में कुर्दिश लड़ाकों के लिए हथियार और युद्ध सामग्री गिराए जाने का ज़िक्र है.
अमरीका आईएस से लड़ रहे सीरिया के कुर्दिश सैनिकों की मदद के लिए कोबेन में हवाई हमले कर रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












