ये बच्चा किसका बच्चा है...

इस्लामिक स्टेट के सीरियाई शहर कोबानी पर हमला करने से हज़ारों कुर्द नागरिक कैंपों में शरणार्थी का जीवन जीने को विवश हैं.

कुर्द शरणार्थी कैंप
इमेज कैप्शन, चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट और कुर्दी लड़ाकों के बीच सीरिया के शहर कोबानी पर क़ब्ज़े के लिए संघर्ष चल रहा है.
कुर्द शरणार्थी कैंप
इमेज कैप्शन, तुर्की और सीरिया के सीमा के दक्षिणपूर्व में स्थित सुरूक शहर में कुर्द शरणार्थियों के लिए कैंप लगा हुआ है. हज़ारों बच्चे इन शिविरों में ख़ौफ़जदा ज़िंदगी गुज़ार रहे हैं.
कुर्द शरणार्थी कैंप
इमेज कैप्शन, कैंप में शरण ले रखे कोबानी के कुर्दी बच्चे खाने के जुगार से लेकर रोजमर्रा के तमाम काम करने को मज़बूर हैं. यहाँ के बच्चों को देखकर इब्ने इंशा की नज़्म, "...ये बच्चा किसका बच्चा है/ये बच्चा भूखा भूखा सा/ये बच्चा सूखा सूखा सा/ये बच्चा कैसा बच्चा है...."
कुर्द शरणार्थी कैंप
इमेज कैप्शन, कुर्दी लड़ाकों और इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों के बीच लड़ाई में पिछले एक महीने में सैकड़ों लोग मारे गए हैं.
कुर्द शरणार्थी कैंप
इमेज कैप्शन, आईएस के हमले से परेशान होकर अब तक 160,000 नागरिक कुर्द शहर की ओर पलायन कर चुके हैं.
कुर्द शरणार्थी कैंप
इमेज कैप्शन, अमरीकी विमानों ने कोबानी शहर में आईएस के ठिकानों पर बमबारी की है.
कुर्द शरणार्थी कैंप
इमेज कैप्शन, संयुक्त राष्ट्र संघ के सुरक्षा परिषद ने इराक़ में चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ बमबारी अभियान को समर्थन दिया है.