इराक़: लाशों से भरी सामूहिक क़ब्रें मिलीं

इमेज स्रोत, AFP GETTY
पश्चिमी इराक़ में सामूहिक क़ब्रों का पता चला है जिनमें कम से कम 80 शव मिले हैं.
ये शव सुन्नी क़बाइली मुसलमानों के हैं जिन्हें संभवत: इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने मारा होगा.
दो सामूहिक क़ब्र अनबार प्रांत में मिली हैं जिनमें 220 शव हो सकते हैं.
अधिकतर शव अल बू निम्र क़बाइली लोगों के हैं जिन्होंने इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ लड़ाई में इराक़ की शिया बहुल सरकार का साथ दिया था.
आतंक

इमेज स्रोत, AP
राजधानी बग़दाद में मौजूद बीबीसी संवाददाता ओर्ला ग्वेरइन का कहना है कि इस तरह से हत्याएं इस्लामिक स्टेट की ख़ास पहचान है.
बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस्लामिक स्टेट की मक़सद इलाक़े पर नियंत्रण करना ही नहीं बल्कि अपने विरोधियों में आतंक फैलाना भी है.
इस्लामिक स्टेट ये संदेश देना चाहता है कि उसके ख़िलाफ़ लड़ाई की बात सोचने वाले सुन्नी क़बाइलियों का भी यही हश्र हो सकता है.
वहीं क़बाइली नेताओं को लगता है कि इस्लामिक स्टेट से लड़ने के लिए इराक़ी सरकार की ओर से उन्हें ज़रूरी मदद नहीं मिल रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












