बर्मा: हिरासत से भाग रहे पत्रकार की हत्या

बर्मा में सेना का कहना है कि एक पत्रकार की उस वक़्त गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वो हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे थे.

सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक़ आंग नैंग नाम के इस पत्रकार को इस साल सितंबर महीने के आख़िर में मॉन राज्य से तब गिरफ़्तार किया गया था जब वो थाईलैंड और बर्मा की सीमा पर हो रही झड़पों की रिपोर्टिंग कर रहे थे.

सेना ने उन पर आरोप लगाया था कि वो उस क्षेत्र में एक सशस्त्र समूह के लिए काम कर रहे थे.

लेकिन नैंग के परिवार वालों और उनके सहयोगियों ने इस आरोप से इंकार किया था और कई सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनकी हत्या मानवाधिकारों का उल्लंघन है.

सेना का बयान नैंग की पत्नी के अनुरोध पर आया है.

बयान के मुताबिक़ आंग नैंग को गत चार अक्तूबर को गोली मार दी गई जब वो सैन्य हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)