कनाडा: कौन था 'हमलावर' माइकल ज़ेहाफ़?

इमेज स्रोत, Getty
कनाडा की संसद के पास बुधवार को हुए हमले में कथित बंदूकधारी की पहचान माइकल ज़ेहाफ़ बिबेऊ के रूप में हुई है.
क़रीब तीस वर्षीय माइकल ज़ेहाफ़ कनाडा का ही नागरिक था और पुलिस के अनुसार हाल ही में वह इस्लाम क़बूल करके मुसलमान हुआ था.
हाल ही में इस्लामी चरमपंथियों से सहानुभूति रखने के शक़ में उसका पासपोर्ट जब्त हुआ था.
इससे पहले माइकल ज़ेहाफ़ पर चोरी और ड्रग संबंधी मामूली अपराधों के मामले दर्ज हुए थे.
हमले के बाद प्रधानमंत्री स्टीवन हार्पर ने माइकल ज़ेहाफ़ को 'आतंकवादी' बताया और कहा कि उनका देश ऐसे हमलों से डरने वाला नहीं है.

इमेज स्रोत, AFP
कनाडा की पुलिस ने इस संभावना से इंकार नहीं किया है कि माइकल ज़ेहाफ़ के और सहयोगी हो सकते हैं.
सुरक्षाकर्मी मारा गया
बुधवार को संसद के नज़दीक युद्ध स्मारक पर हुए हमले में एक कनाडाई सुरक्षाकर्मी मारा गया था.

इमेज स्रोत, Reuters
इसके बाद बंदूक लिए कथित हमलावर राष्ट्रीय संसद में घुसने में कामयाब रहा.
फिर कई सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई गोलीबारी में कथित हमलावर मारा गया.

इमेज स्रोत, AP
इससे पहले सोमवार को क्यूबेक में हुए एक हमले में भी एक सैनिक की मौत हो गई थी.
टीवी पर प्रसारित अपने संदेश में प्रधानमंत्री स्टीवन हार्पर ने कहा कि वे कनाडा की धरती पर हमले करने की साज़िश रच रहे लोगों के ख़िलाफ़ अपने प्रयासों को दोगुना कर देंगे.
अमरीका भी चौकस
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हमले को क्रूरतापूर्ण कार्रवाई बताते हुए कहा कि, "हमें चौकस रहने की ज़रूरत है."
हमले के कुछ घंटे बाद राजधानी ओटावा से सुरक्षा नाकेबंदी हटा ली गई. हालांकि संसद के आसपास के इलाक़े अभी भी बंद हैं.

इमेज स्रोत, AP
वहीं भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, "संसद लोकतंत्र का मंदिर होता है और लोकतांत्रिक मूल्यों में आस्था रखने वालों के हृदय में इसके लिए ख़ास जगह होती है."
<bold>(बीबीसी हिंदी का <link type="page"><caption> एंड्रॉयड मोबाइल ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link> डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link>. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)</bold>












