कनाडा में ट्रेन पर हमले की बड़ी साज़िश नाकाम

कनाडाई अधिकारियों ने बताया कि दोनों संदिग्धों को ईरान में अल-कायदा के तत्वों का समर्थन हासिल है.
इमेज कैप्शन, कनाडाई अधिकारियों ने बताया कि दोनों संदिग्धों को ईरान में अल-कायदा के तत्वों का समर्थन हासिल है.

कनाडा के अधिकारियों ने बताया है कि उन्होंने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर ' <link type="page"><caption> अल-कायदा'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/12/121205_india_muslim_al_qaeda_pn.shtml" platform="highweb"/></link> से प्रेरित होकर यात्री ट्रेन पर हमला करने के षडयंत्र का आरोप है.

एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को दो संदिग्धों चिहेब ईसेगएर (30) और रीड जेसर (35) को मॉन्ट्रियल और टोरंटो में गिरफ्तार किया गया.

दोनों पर ग्रेटर टोरंटों में एक वीआईए पैसेंजर ट्रेन को पटरी से उतारने की योजना बनाने का आरोप है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वे ऐसा कब करने वाले थे.

दोनों संदिग्धों को जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने कहा है कि निगरानी अभियान के चलते हुई दो संदिग्धों की गिरफ्तारी व्यापक सामूहिक प्रयासों का नतीजा है.

आरोप

उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्ति कनाडा के नागरिक नहीं हैं और उन्हें “ <link type="page"><caption> ईरान</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/03/130322_international_iran_israel_ia.shtml" platform="highweb"/></link> स्थित अल-कायदा के तत्वों” का समर्थन हासिल है.

उन्होंने बताया कि इनकी योजना एक ट्रेन को पटरी से उतारने और 'लोगों को मारने और चोट पहुँचाने' की थी.

आरसीएमपी के मुख्य अधीक्षक जेनिफर स्ट्रेचर ने बताया कि दोनों लोगों ने 'एक खास रूट को निशाना बनाना चाहा था, लेकिन कोई खास ट्रेन उनके निशाने पर नहीं थी.'

वीआईए पूरे कनाडा में यात्री रेल सेवाओं का परिचालन करती है.

खतरा टला

आरसीएमपी ने कहा है कि उनका मानना है कि पूरा षडयंत्र योजना के स्तर पर था और “आम जनता को तत्काल कोई खतरा नहीं था.”

सहायक आयुक्त जेम्स मालीजिया ने बताया, “प्रत्येक आतंकवादी की गिरफ्तारी के साथ ही आरसीएमपी एक संदेश देता है और आतंकवादी चुनौतियों को उखाड़ फेंकने तथा कनाडा के लोगों और अपने साथियों के जीवन को सुरक्षित रखने के अपने मजबूत सकंल्प को दोहराता है.”

आरसीएमपी ने यह भी बताया कि अमरीका के एफबीआई एजेंट भी इस अभियान में शामिल थे.

समाचार एजेंसी एपी ने अमरीकी न्याय मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से बताया है कि इस षडयंत्र और पिछले सप्ताह बोस्टन मैराथन के दौरान हुए धमाकों के बीच कोई संबंध नहीं है.