कारें जो कोई कभी नहीं ख़रीद पाएगा

कॉसेंप्ट कार

इमेज स्रोत, Reuters

    • Author, थियो लैगेट
    • पदनाम, बिज़नेस रिपोर्टर, बीबीसी न्यूज़

दुनियाभर में होने वाले मोटर शोज में कई ऐसी कॉसेंप्ट कारों का प्रदर्शन किया जाता है जो कभी बाज़ार में आती ही नहीं हैं.

पेरिस में चल रहा मोटर शो भी कोई अपवाद नहीं है. यहां भी कई कॉसेंप्ट कारें लोगों का ध्यान खींच रही हैं.

तो फिर ऐसी कारों के प्रदर्शन का क्या औचित्य है जिनकी लोग सवारी न कर सकें.

इंडस्ट्री वेबसाइट जस्टऑटो डॉट कॉम के एडिटर डेविड लैगेट कहते हैं, "यह बहुत प्रतिस्पर्द्धी बिजनेस है. ऐसे में अगर आपके पास कोई अच्छा कॉसेंप्ट हो तो आप सुर्ख़ियां बटोर सकते हैं."

जापानी कंपनी इनफ़िनिटी ने इस शो में अपनी कॉसेंप्ट कार क्यू80 को उतारा है.

कॉसेंप्ट कार

इसके डिजाइनर अल्फोंसो अल्बैसा का कहना है कि क्यू80 का स्टाइल इसकी सबसे बड़ी खूबी हैं.

DS Divine

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, सिट्रोन ने अपनी कॉसेंप्ट कार डीएस डिवाइन को प्रदर्शित किया.

कंपनी के प्रोडक्ट स्ट्रैटजी चीफ़ फ्रांसुआ बैकन का कहना है कि इसका मकसद ज़्यादा व्यावहारिक है क्योंकि कंपनी एस्टन मार्टिन और पोर्श से सीधे मुक़ाबले की तैयारी कर रही है.

लेकिन कॉसेंट कारें केवल सुर्ख़ियां बटोरने के लिए नहीं होती हैं बल्कि वे प्रोटोटाइप भी हो सकती हैं.

उदाहरण के लिए पर्ज़ो ने अपनी नई 208 हाइब्रिड एयर कार उतारी है. इसमें एक छोटा साधारण पेट्रोल इंजन हाइड्रोलिक मोटर के साथ लगाया गया है जो कम्प्रैस्ड नाइट्रोजन से चलता है.

हाइब्रिड

इस तकनीक में पेट्रोल इलेक्ट्रिक हाइब्रिड के सभी फ़ायदे हैं. इसमें बैटरी की ज़रूरत नहीं पड़ती हैं जिससे यह सामान्य हाइब्रिड से हल्का हो सकता है.

साथ ही यह सस्ती होगी और इसके हाइब्रिड सिस्टम को तेज़ी से रिचार्ज किया जा सकेगा.

कॉसेंप्ट कार

इमेज स्रोत,

लेकिन इस तकनीक को अमली जामा पहनाने में अभी लंबा वक़्त लगेगा.

कंपनी ने एक और कार एक्जेल्ट को इस शो में उतारा है.

मटेरियल का परीक्षण

यह कार डीलोरियान की तरह दिखती है. डीलोरियान को 1980 के दशक की फ़िल्म 'बैक टू द फ्यूचर' में प्रसिद्धि मिली थी.

डिजाइन डायरेक्टर जाइल्स विडाल का कहना है कि इसके माध्यम से कंपनी अपने नए मटेरियल का परीक्षण करना चाहती है.

कॉसेंप्ट कार

इमेज स्रोत,

उन्होंने कहा, "हम इसे न्यूज़पेपर वुड कहते हैं. हम पुराने अख़बार से वुड की तरह मटेरियल बनाते हैं और फिर इससे कार का इंटीरियर बनाते हैं."

अधिकांश कॉसेंप्ट कारें सुर्ख़ियां बटोरने के बाद गायब हो जाती हैं लेकिन वे मोटर शोज में जान डाल देती हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>