कहां चल रहा है कारों का हसीन मेला

इंडोनेशिया में गुरुवार से 22वां मोटर शो शुरू हुआ है. कारों का ये हसीन मेला अगले दस दिन तक चलेगा.

इंडोनेशियाई मोटर शो, जकार्ता
इमेज कैप्शन, इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में इंडोनेशियाई मोटर शो की शुरुआत 18 सितंबर को हुई. तस्वीर में अल्फा रोमियो कार को मॉडल पेश करती नज़र आ रही है.
इंडोनेशियाई मोटर शो, जकार्ता
इमेज कैप्शन, यह आम लोगों के लिए 28 सितंबर तक खुला रहेगा. तस्वीर में आपको टोयटा की तूफ़ानी कार एफटी-1 नज़र आ रही है.
इंडोनेशियाई मोटर शो, जकार्ता
इमेज कैप्शन, इंडोनेशियाई मोटर शो का ये 22वां आयोजन है. इस बार के आयोजन की थीम है- स्मार्ट और सेफ मोबिलिटी. तस्वीर में आपको सुज़ुकी की नई कार हस्लर दिखाई दे रही है.
इंडोनेशियाई मोटर शो, जकार्ता
इमेज कैप्शन, इस बार के आयोजन में कम ईंधन खपत करने वाले और इको-फ्रेंडली कार को उतारने पर ज़्यादा जोर दिया गया है. तस्वीर में आपको मर्सिडीज़ एस क्लास कार दिखाई दे रही है.
इंडोनेशियाई मोटर शो, जकार्ता
इमेज कैप्शन, 22वें इंडोनेशियाई मोटर शो में 36 ऑटोमोटिव ब्रैंड्स की गाड़ियों को पेश किया जा रहा है. ये है डाइहात्सो की कोपन.
इंडोनेशियाई मोटर शो, जकार्ता
इमेज कैप्शन, कोई भी ऑटो शो बीएमडब्ल्यू के बिना पूरा नहीं होता. तस्वीर में आपको चमकदार बीएमडब्ल्यू एक्स 3 नज़र आ रही है.
इंडोनेशियाई मोटर शो, जकार्ता
इमेज कैप्शन, इस ऑटो शो को लेकर इंडोनेशिया में काफी उत्साह देखा जा रहा है. तस्वीर में खड़ी मॉडल क्राइस्लर ब्रैंड की ख़ूबसूरत कार को पेश कर रही है.
इंडोनेशियाई मोटर शो, जाकर्ता
इमेज कैप्शन, इस बार ऑटो शो का आयोजन 83,137 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में हो रहा है. तस्वीर में आपको मर्सिडीज़ की सीएलएस क्लास की कार नज़र आ रही है.
इंडोनेशियाई मोटर शो, जकार्ता
इमेज कैप्शन, इंडोनेशियाई कार बाज़ार बीते सात साल से 24 फ़ीसदी सालाना की दर से बढ़ रहा है. तस्वीर में आपको रेनो मॉ़डल की कार मेगेन आर एस नज़र आ रही है.