जान प्यारी है या सस्ती कार

global ncap

इमेज स्रोत, Global NCAP

    • Author, नितिन श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

भारत में कार निर्माता कंपनियों के लिए बहुत जल्द हर कार में सुरक्षा एयरबैग और एंटी-लॉक ब्रेकिंग प्रणाली जैसे उपकरण देना अनिवार्य हो सकता है.

ऑटो विशेषज्ञों के अनुसार सरकार इस तरह कई सुरक्षा मानकों पर गंभीरता से विचार कर रही है.

अगर ये फ़ैसला ले लिया गया तो कारों की लागत में भी इज़ाफ़ा हो सकता है और उपभोक्ताओं को नई कार ख़रीदने के लिए 20% तक ज़्यादा रक़म देनी पड़ सकती है.

दुनिया भर में सालाना होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में से लगभग 20% भारत में ही होती हैं जिनमें हज़ारों की मौत होती है.

global ncap

इमेज स्रोत, Global NCAP

ऑटो विशेषज्ञ मुराद अली बेग के अनुसार यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी कार निर्माता कंपनियों के लिए 50 से लेकर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार के क्रैश-टेस्ट अनिवार्य बनाने पर विचार हो रहा है.

भारत में कार निर्माता कंपनियां यूरोप या दक्षिण अमरीका निर्यात होने वाली कारों को गहन सुरक्षा टेस्ट के बाद ही भेजती हैं और उन्हें सुरक्षा मापदंड के अनुसार स्टार रेटिंग दी जाती है.

अगर भारत में भी कारों की सुरक्षा को लेकर सख़्त क़ानून बन जाता है तो इन्हीं कार निर्माता कंपनियों को भारतीय बाज़ारों के लिए बनने वाली कारों पर भी इसे लागू करना पड़ेगा जिससे क़ीमतों में इज़ाफ़ा होना लाज़मी है.

इसी वर्ष एक निजी ब्रितानी कार सुरक्षा एजेंसी ने क्रैश-टेस्ट के दौरान पांच भारतीय कारों को असुरक्षित पाया था.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां </caption><url href="www.m.bbchindi.com" platform="highweb"/></link>क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebok.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और ट्विटर पर भी <link type="page"><caption> फ़ॉलो </caption><url href="twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं.)</bold>