इबोला वायरस अमरीका पहुंचा

इमेज स्रोत, PA
अमरीका के एक अस्पताल में ख़तरनाक इबोला वायरस से पीड़ित मरीज़ का पता चला है. टैक्सस के इस स्वास्थ्यकर्मी ने इबोला पीड़ित थॉमस डंकन का इलाज किया था.
इस स्वास्थ्यकर्मी को इबोला पॉज़िटिव पाया गया है.
टैक्सस के स्वास्थ्य विभाग में कमिश्नर डॉ डेविड लेकी के मुताबिक़, "हमें पता था कि दूसरा केस हो सकता है और हम इस आशंका के लिए तैयारी कर रहे थे."
डंकन अपने देश लाइबेरिया में इबोला से पीड़ित हो गए थे. उनकी मौत टैक्सस हैल्थ प्रेसबायटेरियन हॉस्पिटल में बुधवार को हुई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








