जापान में वॉन्गफ़ॉन्ग तूफ़ान का कहर

इमेज स्रोत, EPA
समुद्री तूफ़ान वॉन्गफ़ॉन्ग की वजह से दक्षिणी जापान के ओकिनावा द्वीप पर तेज़ हवाएं और भारी बारिश हुई है.
ताज़ा रिपोर्टों के मुताबिक़ वॉन्गफ़ॉन्ग अब वहां से उत्तर दिशा की ओर क्यूशु द्वीप की ओर बढ़ रहा है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ इस तूफ़ान में कई लोग घायल हुए हैं. तूफ़ान की जद में आने वाले हज़ारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है.

इमेज स्रोत, AFP
शुरुआत में वॉन्गफ़ॉन्ग के शक्तिशाली तूफ़ान होने की आशंका व्यक्त की गई थी लेकिन अब इसकी रफ़्तार धीमी होनी शुरू हो गई है.
वॉन्गफ़ॉन्ग की मौजूदा रफ़्तार 170 किलोमीटर प्रतिघंटे से ज़्यादा है.
टोक्यो में मौजूद बीबीसी संवाददाता ने बताया कि तूफ़ान धीमी रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है और इसमें बड़ी मात्रा में नमी है.
उत्तर की ओर जाने पर इससे भूस्खलन और बाढ़ का ख़तरा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












