सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी

चक्रवाती तूफ़ान

इमेज स्रोत, AP

भारत के दक्षिण पूर्वी राज्यों में चक्रवाती तूफ़ान हुदहुद के ख़तरे को देखते हुए बड़ी तादाद में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी है.

आंध्र प्रदेश के तटीय इलाक़ों से क़रीब डेढ़ लाख लोग पहले ही अपना घर छोड़ चुके हैं.

भारत के मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफ़ान विकराल रूप ले रहा है और इसके रविवार को ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटों तक पहुंचने की आशंका है.

मौसम विभाग के अनुसार तूफ़ान की रफ़्तार 195 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है.

आपदा टीमें

ओडिशा में अधिकारियों का कहना है कि वे तीन लाख और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कह सकते हैं.

चक्रवाती तूफ़ान

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, चक्रवाती तूफ़ान हुदहुद तेज़ी से आंध्र प्रदेश और ओडिशा की तरफ बढ़ रहा है

तूफ़ान से तबाही की आशंका को देखते हुए नौसेना को सहायता के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

आपदा राहत टीमों को पहले ही आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भेज दिया गया है.

मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार तूफ़ान के तट पर टकराने के साथ ही समुद्र में स्थितियां और ख़राब हो जाएंगी.

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि विशाखापटनम, विजयनगरम, श्रीकाकुलम के निचले इलाक़ों में पानी भर सकता है.

तैयारियां पूरी

विशेष राहत कमिश्नर प्रदीप कुमार मोहपात्रा ने कहा है कि प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

चक्रवाती तूफ़ान

इमेज स्रोत, EPA

मोहपात्रा ने कहा, "प्रशासन पूरी तरह तैयार है. वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने स्पष्ट आदेश दिया है कि जहां भी आवश्यकता हो, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए."

शनिवार को तूफ़ान विशाखापत्तनम से 330 किलोमीटर दूर दक्षिणपूर्व में था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>