न्यूज़ अलर्ट: हुदहुद का ख़तरा बढ़ा

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफ़ान हुदहुद लगातार आगे बढ़ रहा है.
हुदहुद आज आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टन और ओड़िशा के गोपालपुर पहुंच सकता है.
इस दौरान वहां 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलने और भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है.
भारत-वेस्टइंडीज़ दूसरा मैच

इमेज स्रोत, Reuters
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पांच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सिरीज़ का दूसरा मैच आज नई दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा.
मोहित शर्मा के घायल होने की वजह से ईशांत शर्मा भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं. पहला एकदिवसीय मैच जीतकर वेस्टइंडीज़ भारत पर बढ़त बनाए हुए है.
सांसद आदर्श ग्राम योजना

इमेज स्रोत, Reuters
लोकनायक कहे जाने वाले नेता जयप्रकाश नारायण की जयंति के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सांसद आदर्श ग्राम योजना शुरू करने वाले हैं.
योजना के तहत हर सांसद को अपने क्षेत्र में एक गांव को आदर्श ग्राम बनाना होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना को आरंभ करने की 15 अगस्त को लाल क़िले से घोषणा की थी.
चुनावी हलचल

इमेज स्रोत, EPA
महाराष्ट्र और हरियाणा में 15 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए रैलियों और सभाओं का दौर जारी है.
तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं के बयानों पर भी बीबीसी हिंदी की नज़र रहेगी.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












