इस रेस्तरां में बंदूक़ करेगी स्वागत

पश्चिमी यूक्रेन के लवीव का रेस्तरां

इमेज स्रोत, ALAMY

    • Author, जेम्स कूमारसामी
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज, लवीव

आमतौर पर किसी होटल या रेस्तरां में आपका स्वागत फूलों या दूसरे परंपरागत तरीक़ों से होता है, पर पूर्वी यूक्रेन के एक रेस्तरां में स्वागत बंदूक़ से होता है.

जैसे ही आप पश्चिमी यूक्रेन के लवीव स्थित इस रेस्तरां में पहुंचेंगे, बंदूक़ लिए खड़ा सख्त चेहरे वाला यूक्रेनी सैनिक पूछेगा, "आप कौन हैं? क्या आप रूसी हैं? वह दुश्मन जो यूक्रेनियों को मारना चाहता है या आप अच्छे पड़ोसी हैं?"

अगर आप रूसी न हुए तो मीठी मुस्कुराहट, वोदका और शहद के साथ रेस्तरां में आपका स्वागत होगा.

रेस्तरां का नया अंदाज़ ग्राहकों को लुभा रहा है.

'अंडरग्राउंड शेल्टर'

यूक्रेन के लवीव में रेस्तरां

इमेज स्रोत, ALAMY

'अंडरग्राउंड शेल्टर' के नाम से मशहूर इस रेस्तरां को दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान रूसी टुकड़ियों से लोहा लेते यूक्रेन की थीम पर खड़ा किया गया था.

चौकी की शक्ल में बने रेस्तरां की सजावट बंकर शैली में की गई है.

हालांकि रेस्तरां के नियमित ग्राहकों की संख्या पहले से कम हुई है. फिर भी शाम को रेस्तरां पूरी तरह भरा होता है.

टॉयलेट पेपर पर पुतिन

टॉयलेट पेपर रोल पर पुतिन की तस्वीर

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, लवीव की दुकानों में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तस्वीरों वाला टॉयलेट पेपररोल बिक रहा है.

रेस्तरां की दीवारों पर 1940 के युद्ध की तस्वीरें और संकेत हैं, पर ये ग्राहकों को रूस के साथ 2014 के संघर्ष की घटनाओं की याद दिलाते हैं.

यहां कर्मचारी अपनी शिफ़्ट के बाद एक क़तार में खड़े होकर 'यूक्रेन की जय हो!' के नारे लगाते हैं.

रूस का विरोध करने का यूक्रेन में यह तरीक़ा इकलौता नहीं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तस्वीरों वाला टॉयलेट पेपर रोल लवीव की दुक़ानों में बिक रहा है.

पूर्वी यूक्रेन में अप्रैल से जारी रूस समर्थक विद्रोहियों के साथ संघर्ष में अब तक क़रीब 2600 लोग मारे गए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>