अमरीका यूक्रेन में हथियार भेजे: सीनेटर

इमेज स्रोत, AP
अमरीका के कई जाने माने सीनेटरों ने अपनी सरकार से कहा है कि वो यूक्रेन में हथियार भेजे ताकि वहां जारी संघर्ष का मुक़ाबला किया जा सके जिसे उन्होंने 'रूसी हमला' कहा.
अमरीकी सीनेट की विदेश मामलों की समिति के प्रमुख रोबर्ट मेनेंदेज़ ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को वहां अपने 'आक्रमण' की क़ीमत चुकानी होगी.
सीनेटर जॉन मैक्केन ने कहा, "ये घुसपैठ नहीं, बल्कि सीधा सीधा हमला है."
वहीं रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन को 'अलग देश' बनाने के मुद्दे पर वार्ता की अपील की है.
पूर्वी यूक्रेन में इस साल अप्रैल से संघर्ष चल रहा है जिसमें अब तक 2,600 लोग मारे गए हैं.
ये संकट तब शुरू हुआ जब यूक्रेन का क्राइमिया क्षेत्र रूस में शामिल हो गया.
हाल के दिनों में रूस समर्थित यूक्रेन के अलगाववादियों को लुहांस्क और दोनेत्स्क जैसे क्षेत्रों में लगातार कामयाबी मिली है और वो मारिउपोल बंदरगाह के आसपास दक्षिण की तरफ़ बढ़ रहे हैं.

इमेज स्रोत, AP
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://topcat2.bbc.co.uk/cgi-bin/topcat2/index.pl#" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












