यूक्रेन में रूसी सेना की तैनाती: यूक्रेन

इमेज स्रोत, AP
पूर्वी यूक्रेन में एक रूस समर्थक अलगाववादी नेता ने कबूल किया है कि यूक्रेनी सेना से लड़ रहे विद्रोहियों में छुट्टी लेकर आए रूसी सैनिक शामिल हैं.
अलगाववादी नेता एलेक्सेंडर ज़खारचेंको ने रशियन टीवी को बताया कि उनके साथ लगभग तीन से चार हज़ार रूसी नागरिक लड़ रहे हैं. इनमें वो रूसी सैनिक भी शामिल हैं जो सेवानिवृत हैं या फिर छुट्टी पर हैं.
इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको ने देश के पूर्व में ''रूसी सेना की तैनाती'' का हवाला देते हुए अपना तुर्की का दौरा रद्द कर दिया है.
राष्ट्रपति का कहना था कि दोनेत्स्क प्रांत में तेज़ी से ख़राब हो रहे हालात को देखते हुए उनकी जगह कीएव में है.
अलगावादी नेता अलेक्ज़ेंडर ज़खारचेंकों ने रशिया टीवी को बताया कि तीन से चार हज़ार रूसी नागरिक उनके साथ मिल कर लड़ रहे हैं.

इमेज स्रोत, AP
पिछले 24 घंटों में अज़ोव समुद्र पर कई तटीय शहरों पर उन बलों का कब्ज़ा हो चुका है जो कीएव के मुताबिक रूसी सेना है.
यूक्रेनी प्रधानमंत्री आर्सनी यात्सेनयुक ने रूसी प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन पर यूरोप में जानबूझ कर युद्ध थोपने का आरोप लगाया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












