हांगकांग में स्थिर होंगे हालातः चीनी पीएम

इमेज स्रोत, Getty
हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक विरोध प्रदर्शनों के बीच चीन के प्रधानमंत्री ली कचियांग ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि यहां सामाजिक स्थिरता बहाल की जा सकती है.
हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों का प्रदर्शन तीसरे हफ़्ते भी जारी है.
ली ने यह टिप्पणी जर्मनी की यात्रा के दौरान की. ली और जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए.
हांगकांग में हज़ारों लोकतंत्र समर्थक पूर्ण लोकतांत्रिक चुनाव की मांग कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन की वजह से हांगकांग के कई हिस्से में कामकाज पूरी तरह ठप पड़ चुका है.
चीन वर्ष 2017 में हांगकांग में प्रत्यक्ष चुनाव के लिए राजी है लेकिन चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को वो तय करना चाहता है.

इमेज स्रोत, BBC Chinese
लोकतंत्र समर्थक विरोध प्रदर्शन में हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया लेकिन पिछले हफ़्ते उनकी संख्या में कमी देखी गई है क्योंकि सरकार और छात्र नेताओं ने बातचीत के लिए सहमति जताई थी.
हालांकि गुरुवार को सरकार ने यह कहते हुए वार्ता की प्रक्रिया रोक दी कि छात्र विरोध प्रदर्शन ख़त्म करने से इनकार कर रहे हैं जिससे संरचनात्मक बातचीत असंभव लग रही है.
प्रदर्शनकारी हांगकांग की राजनीति में चीन के दख़ल का विरोध कर रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












