हांगकांगः पुलिस से झड़प, प्रदर्शन जारी

इमेज स्रोत, Getty
हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों के प्रदर्शन दूसरे हफ़्ते भी जारी है. रविवार को भी दंगानिरोधी पुलिस और प्रदर्शकारियों के बीच झड़प हुई.
हांगकांग में दूसरे हफ़्ते भी प्रदर्शन का दौर जारी है और यहां के मध्य इलाक़ों में प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं.
हज़ारों लोगों ने रात भर एक रैली का आयोजन किया और उन्होंने बीजिंग समर्थक अधिकारियों को चुनौती भी दी. हालांकि रविवार की सुबह कई प्रदर्शनकारी अपने घर चले गए.
शनिवार को हांगकांग के नेता ने चेतावनी दी कि पुलिस यह सुनिश्चित करे कि सरकारी दफ़्तर और स्कूल सोमवार को फिर से खोले जाएं.
2017 में चुनाव
हांगकांग का नया नेता चुनने के लिए 2017 में होने वाले चुनाव में उम्मीदवारी के लिए चीन ने नियम निर्धारित कर दिए हैं.
लोकतंत्र के समर्थकों को चीन के अनुमोदन के बाद उम्मीदवार के चुनाव लड़ने के नियम पर ऐतराज़ है.

इमेज स्रोत, AP
रविवार को मॉन्ग कोक ज़िले में झड़पें हुईं और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया.
हांगकांग के नेता सीवाई लियुंग ने हिंसा की निंदा की लेकिन उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि अगर सामाजिक व्यवस्था बहाल नहीं होती है तो प्रदर्शन जारी रह सकता है.
पुलिस का कहना है कि उन्होंने 19 लोगों को गिरफ़्तार किया है जो हिंसा फैला रहे थे.
प्रदर्शनकारी हांगकांग की राजनीति में चीन के दख़ल का विरोध कर रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












