क्या सभी भारतीय हिन्दू हैं?

विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया

इमेज स्रोत, Vishwa Hindu Parishad

    • Author, शकील अख़्तर
    • पदनाम, बीबीसी उर्दू संवाददाता, दिल्ली

'विश्व हिंदू परिषद' का नारा है - 'गर्व से कहो हम हिन्दू हैं.'

देश में पिछले कुछ हफ़्तों से यह बहस छिड़ी हुई है कि भारत के सभी नागरिकों को क्यों न हिन्दू कहा जाए.

कुछ प्रमुख हिंदू संगठनों का तर्क है कि ऐतिहासिक, जातीय और सांस्कृतिक नज़र से भारत के प्रत्येक नागरिक को हिंदू ही कहा जाना चाहिए.

बीबीसी उर्दू के शकील अख़्तर का विश्लेषण

हिंदू समर्थक

योगी आदित्यनाथ, नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, WWW.YOGIADITYANATH.IN

हिंदू समर्थक समूहों ने उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के ख़िलाफ़ एक आंदोलन शुरू किया हुआ है जिसका उद्देश्य उनके अनुसार हिंदू लड़कियों को मुस्लिम लड़कों से शादी करने से रोकना है.

हिंदू समूहों का कहना है कि मुस्लिम लड़के हिंदू लड़कियों को सिर्फ उन्हें मुसलमान बनाने के लिए शादी करते हैं. इस कथित सुनियोजित साजिश को उन्होंने 'लव जिहाद' का नाम दिया है.

उनका यह भी दावा है कि महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराधों विशेषकर यौन अपराधों के अधिकांश घटनाओं में मुस्लिम युवा शामिल होते हैं.

लव जिहाद

लव जिहाद

तेरह साल पहले गुजरात में मोदी के सत्ता में आने के बाद इस तरह के आंदोलन हिंदू संगठनों ने गुजरात में शुरू किए थे और कई शादीशुदा जोड़ों को हिंसा और बहिष्कार का निशाना बनाया गया था जिसमें लड़की का संबंध हिंदू धर्म से था.

आरएसएस और हिंदू संगठन इस तरह के आंदोलन केरल में भी चला चुके हैं और वहाँ तो औपचारिक कथित 'लव जिहाद' की सीबीआई से जांच भी कराई गई थी.

हिंदुत्व की चर्चा हो या 'लव जिहाद' के नाम पर मुसलमानों और उनके धर्म को लक्ष्य बनाने की मुहिम, उनसे मोदी सरकार के बारे में संदेह पैदा होने लगे हैं.

मोदी ने अपने चुनाव अभियान के दौरान केवल विकास और बेहतर सिस्टम की स्थापना के नाम पर जनता से वोट मांगा था.

हिंदुत्व का नज़रिया

मोहन भागवत

इमेज स्रोत, PTI

अभी भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने विकास के एजेंडे को दोहराया और जनता से अपील की कि वे विकास के लिए 10 साल का मौका दें और इस अवधि में धर्म और जाति के नाम पर दंगे और हिंसा न होने दें.

तो क्या ये सब कुछ मोदी के विकास के एजेंडे को नाकाम करने की कोशिश है.

कुछ पर्यवेक्षकों का मानना है कि भाजपा इस समय आंतरिक रूप से वैचारिक मतभेदों का शिकार है. एक तरफ तो वे तत्व हैं जो निर्णायक चुनावी जीत के बाद देश की व्यवस्था को हिंदुत्व के तर्ज पर बदलना चाहते हैं और वे बहुत जल्दबाज़ी में हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty

दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी और उनके वे साथी जो चुपचाप आर्थिक विकास और सुधारों पर ज़ोर दे रहे हैं.

ढाई महीने की सत्ता में देश की अर्थव्यवस्था पिछले ढाई साल के सबसे ऊँचे स्तर पर पहुंच चुकी है.

इस हफ़्ते जब मोदी सरकार अपने 100 दिन पूरे कर रही होगी तब सरकार पहले ही कई मोर्चों पर दूरगामी बुनियादी परिवर्तन की शुरुआत कर चुकी होगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>