हांगकांग: हज़ारों सड़कों पर, अफ़रा-तफ़री

हांगकांग में प्रदर्शन

इमेज स्रोत, BBC CHINESE

हांगकांग में पुलिस के आंसू गैस छोड़ने और लोगों से सड़कों से हटने की अपीलों के बावजूद हज़ारों लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा जारी है.

प्रदर्शनों की वजह से बैंक और स्कूल बंद हैं, यातायात पर असर पड़ा है और सोमवार सुबह हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज एक प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला.

प्रदर्शनकारी साल 2017 में हांगकांग में चुनावों के लिए चीन सरकार की उम्मीदवार चुनने की योजना का विरोध कर रहे हैं.

प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय वित्तीय इलाक़े में सड़कें ब्लॉक कर दी हैं और अब प्रदर्शन शहर के दूसरे हिस्सों में फैल गए हैं.

इनमें कोवलून का रिहायशी इलाका़ भी शामिल है.

हांगकांग में प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AFP

रविवार रात दंगारोधी पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए फिर से आंसू गैस छोड़ी और प्रदर्शनों को ग़ैर क़ानूनी बताते हुए लोगों को सड़कों से हटने के लिए कहा.

हालांकि सोमवार को सरकार ने दंगारोधी पुलिस को हटा लिया.

इस बीच हांगकांग के मुख्य कार्यकारी ने प्रदर्शनों को ख़त्म करने के लिेए चीनी सेना के संभावित हस्तक्षेप की अफ़वाहों को ग़लत बताया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>