हांगकांग: सड़क पर हज़ारों लोकतंत्र समर्थक

इमेज स्रोत, BBC World Service

हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक ऑकुपाई सेंट्रल आंदोलन के नेता बैनी थाई ने बड़े पैमाने पर अवज्ञा मुहिम की शुरुआत की है.

उन्होंने हांगकांग में सरकारी मुख्यालय के बाहर जमा हज़ारों लोगों को संबोधित किया.

इससे पहले इसी जगह पर पुलिस ने 60 प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार किया. इन प्रदर्शनकारियों ने प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने का प्रयास किया था.

प्रदर्शनकारी हांगकांग में 2017 में पूरी तरह लोकतांत्रिक चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं जबकि चीन की सरकार इसके लिए तैयार नहीं है.

ऑकुपाई सेंट्रल आंदोलन के सह संस्थापक थाई का कहना है कि उनका मकसद हांगकांग के आर्थिक केंद्र की गतिविधियों रोक देना है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

हागकांग में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस प्रदर्शन में सिर्फ छात्र ही नहीं बल्कि और भी बहुत से सारे लोग हिस्सा ले रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>