हांगकांग: आंसू गैस के गोले और झड़पें

इमेज स्रोत, AFP

हांगकांग में पुलिस ने सरकारी इमारतों के पास जमा हज़ारों लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं.

इस दौरान दर्जनों प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार भी किया गया जबकि सैंकड़ों लोगों का कहना है कि वो अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.

हांगकांग में लगभग एक हफ़्ते से प्रदर्शनों के कारण तनाव का माहौल है.

प्रदर्शनकारी चाहते हैं कि चीन सरकार उन नियमों को ख़त्म कर दे जिनके मुताबिक ये तय करने का अधिकार चीन सरकार की एक कमेटी को होगा कि हांगकांग में नेतृत्व के लिए 2017 में होने वाले में कौन उम्मीदवार हिस्सा लेगा.

प्रदर्शनकारी पूरी तरह लोकतांत्रिक चुनावों की मांग कर रहे हैं जबकि चीन सरकार इसके लिए तैयार नहीं है.

झड़पें

इमेज स्रोत, Reuters

हांगकांग के मुख्य कार्यकारी सीवाई लेउंग ने प्रदर्शनों को 'ग़ैरकानूनी' बताया है और कहा है कि चुनाव योजना के मुताबिक होंगे. चीन ने भी इन प्रदर्शनों की निंदा की है.

इमेज स्रोत, AFP

प्रदर्शनकारियों ने उन रास्तों को रोकने का प्रयास किया जो हांगकांग के आर्थिक केंद्र की तरफ़ जाते हैं. इस दौरान उनकी पुलिसकर्मियों से झड़पें भी हुईं.

बेहद व्यस्त कनॉट रोड से प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने कई बार काली मिर्च के स्प्रे और आंसू गैस का सहारा लिया जबकि प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान ख़ुद को छतरियों और मास्क से बचाने का प्रयास किया.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>