संयुक्त राष्ट्र में इसराइल पर नरसंहार का आरोप

महमूद अब्बास

इमेज स्रोत, Reuters

फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए गए अपने भाषण में इसराइल पर ग़ज़ा में नरसंहार कराने का आरोप लगाया है.

अब्बास ने कहा कि ग़ज़ा में "युद्ध अपराधों" में शामिल रहने वाले इसराइली लोगों को दंडित किया जाना चाहिए.

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय में इस मुद्दे को ले जाएंगे.

ग़ज़ा
इमेज कैप्शन, ग़ज़ा में 50 दिनों के संघर्ष में क़रीब 2,100 फ़लस्तीनियों की मौत हो गई.

इसराइल और अमरीका ने अब्बास के भाषण की कड़ी निंदा करते हुए उसे घृणास्पद बताया है.

दो हज़ार से ज़्यादा फ़लस्तीनी मारे गए थे

50 दिनों के संघर्ष में क़रीब 2,100 फ़लस्तीनी और 73 इसराइली मारे गए थे. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़ उन हमलों में मरने वाले ज़्यादा तर फ़लस्तीनी आम नागरिक थे.

इसराइल का कहना है कि मृतकों की तादाद बढ़ने की वजह यह थी कि हमास के लड़ाकुओं ने आवासीय क्षेत्र से हमले किए जिनमें स्कूल और मस्जिद भी शामिल हैं और इसकी वजह से उन पर भी हमला करना पड़ा.

संवाददाताओं का कहना है कि अब्बास की राजनीतिक स्थिति कमज़ोर हो गई है वहीं इसराइलियों से संघर्ष करने की वजह से ग़ज़ा पर दबदबा रखने वाले चरमपंथी संगठन हमास की लोकप्रियता फ़लस्तीनियों के बीच बढ़ रही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>